होली पर फिल्म 'छावा' की कमाई में जबरदस्त इजाफा

होली पर फिल्म 'छावा' की कमाई में जबरदस्त इजाफा

फिल्म ने 'स्त्री-2', 'दंगल', 'पठान', 'गदर-2' और 'जवान' फिल्मों के रिकॉर्ड भी टूटेलक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित फिल्म 'छावा' इस भी समय चर्चा में है। इस फिल्म ने सचमुच बॉक्स ऑफिस पर सनसनी मचा दी है। 14 फरवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया है। कई आलोचक और कलाकार इस फिल्म की प्रशंसा करते नजर आ रहे हैं। यह फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका निभा रही हैं। इस बीच, फिल्म को रिलीज हुए लगभग एक महीना बीत चुका है और 'छावा' अभी भी बॉक्स ऑफिस पर सफलतापूर्वक चल रही है।

'छावा' फिल्म यह 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म ने होली और रंगपंचमी के दौरान भारी मुनाफा कमाया है। सैकनीलक की रिपोर्ट के अनुसार, 'छावा' ने होली पर भारत में 7.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित इस ऐतिहासिक फिल्म ने भारत में 559 करोड़ की कमाई की है। इसलिए इसमें बदलाव की संभावना है। दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म ने 'स्त्री-2', 'दंगल', 'पठान', 'गदर-2' और 'जवान' फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़ दिए हैं। इस दौरान,फिल्म 'छावा' में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभा रहे हैं। रश्मिका मंदाना ने रानी येसुबाई की भूमिका निभाई है। इसके अलावा फिल्म में आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता, विनीत सिंह, डायना पेंटी, प्रदीप रावत और नील भूपलम भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

गरज-चमक के साथ छत्तीसगढ़ में अंधड़ चलने और वज्रपात की चेतावनी गरज-चमक के साथ छत्तीसगढ़ में अंधड़ चलने और वज्रपात की चेतावनी
रायपुर । रायपुर में आज शुक्रवार काे आकाश आंशिक मेघमय रहने और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना...
जगन्नाथ मंदिर विवाद पर बोले दिलीप घोष ‘दलबदलुओं से समझौता नहीं करूंगा
पाकिस्तान के हमलों को भारत की सेना ने पश्चिमी सीमा पर किया विफल
महाराणा प्रताप और गोपाल कृष्ण गोखले काे जयंती पर मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने  किया नमन
सूरजपुर में मुख्यमंत्री साय बोले जनहित के कामों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
बलूचिस्तान की स्वतंत्रता के दावे से पाकिस्तान में खलबली
राजस्थान सीमा पर हालात पर गहलोत बोले  सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब