सफाई कर्मी ना होने से सिरसिन्डा गांव में नालियों में उगा झाड़ व खरपतवार
By Harshit
On
अयोध्याधाम। पूरा बाजार विकासखंड पूरा बाजार अंतर्गत सिरसिन्डा के प्रधान रामतेज ने कहा कि सफाई कर्मी ना होने से नालियों में झाड व खरपतवार उगे हैं जिससे पानी न बहने के कारण नालिया बजबजा रही हैं जिससे दुर्गंध फैल रही है उन्होंने कहा कि सफाई कर्मी ना होने की शिकायत एडियो पंचायत पूरा बाजार से किया गया लेकिन तीन महीने हो गए कोई सफाई कर्मी नहीं आया।
सिरसिन्डा निवासी जावेद खान ने कहा कि गर्मी का समय आ गया है नालियों में गंदगी के कारण गांव में बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र सफाई करनी की नियुक्ति गांव में ना की गई तो गांव का एक प्रतिनिधिमंडल ग्राम प्रधान की अगवाई में जिलाधिकारी से मिलकर गांव की समस्याओं से अवगत कराएगा एडियो पंचायत धनजीत ने बताया कि गांव में सफाई कर्मी ना होने की सूचना है कहीं और से सफाई कर्मी भेज कर नालियो को साफ कर देंगे उन्होंने कहा कि सिरसिन्डा में लगे सफाई कर्मी को कहीं और लगाया गया है सफाई कर्मी ना होने से गांव की सफाई नहीं हो पा रही है जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है
Tags: Ayodhya
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
03 Jul 2025 07:40:21
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज बृहस्पतिवार को कैबिनेट की बैठक होनी है। इसमें शहरी क्षेत्र में लोगों...
टिप्पणियां