चिकित्सालय का निरीक्षण करते जिलाधिकारी नीतीश कुमार

 डीएम ने सौ शैय्या अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

चिकित्सालय का निरीक्षण करते जिलाधिकारी नीतीश कुमार

निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित मिले डॉक्टरों से मांगा स्पष्टीकरण
मरीज का सही उपचार कर अस्पताल से ही दवाएं दिए जाने का दिया निर्देश
मिल्कीपुर - अयोध्या। जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने  जिले की सीमा स्थित सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय अस्पताल कुमारगंज का औचक निरीक्षण किया। जहां उन्होंने अस्पताल की ओपीडी का निरीक्षण कर मरीजों से अस्पताल की ओर से मिल रहे उपचार के संबंध में जानकारी ली। इसके साथ ही चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संजय जैन, एसडीएम राजीव रतन सिंह, क्षेत्राधिकारी आशीष निगम, प्रभारी निरीक्षक कुमारगंज संजीव सिंह के साथ 100 शैय्या अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने ओपीडी में सबसे पहले पर्चा काउंटर पर मरीजों की संख्या को लेकर जानकारी ली।
 
इसके उपरांत उन्होंने बारी-बारी से अस्पताल में तैनात हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ प्रवीण बरनवाल, फिजिशियन डा, अरविंद मौर्य,डा, अनमोल पाठक, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ संतोष कुमार सिंह, डॉ गनेश लाल, दंत रोग विशेषज्ञ डॉ सत्येंद्र सिंह अस्पताल में आने वाले मरीज व अन्य डॉक्टरों के बारे में पूछताछ की। जिलाधिकारी ने इस दौरान कई मरीजों के पर्चे देखकर उन्हें अस्पताल में मिल रही सुविधाओं एवं बाहर के लिए लिखी जा रही दवा के संबंध में सवाल किए। जिस पर मरीज आराधना निवासी शिवनाथपुर, लालू सिंह निवासी जोरियम, अंकित यादव निवासी अकमा, गनेशदत्त पाठक निवासी गडौ़ली ने जिलाधिकारी को बताया कि सभी दवाएं अस्पताल से मिल रही हैं।
 
लेकिन ब्लड सैंपल की जांच बाहर से ही करना पड़ रहा है। जिस पर डीएम ने डॉक्टरों से पूछा कि ऐसा क्यों हो रहा है, तो डॉक्टरों ने बताया की सुबह 8:00 बजे से 11:00 बजे तक सैंपल लिया जाता है। यदि उसके बाद कोई मरीज आता है। अंदर से जांच नहीं हो पाती है। जिसके चलते मरीज डॉक्टरों से लिखवा कर अपनी जांच बाहर से करवा कर उपचार करना शुरू कर देते हैं।इसके उपरांत उन्होंने ओपीडी, दवा वितरण कक्ष, डेंगू वार्ड, जनरल वार्ड, पैथोलॉजी, डेंटल, ओटी, इमरजेंसी, डिजिटल एक्स-रे तथा सीएमएस कार्यालय पहुंचकर उपस्थिति पंजिका देखा। अस्पताल में तैनात जो भी चिकित्सक अनुपस्थित मिले उनसे स्पष्टीकरण मांगते हुए अस्पताल में मौजूद डॉक्टर से कहा कि मरीजों का सही उपचार करें, सभी दवाएं अस्पताल से ही उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान अस्पताल के चिकित्सक सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
 
Tags: Ayodhya

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

गरज-चमक के साथ छत्तीसगढ़ में अंधड़ चलने और वज्रपात की चेतावनी गरज-चमक के साथ छत्तीसगढ़ में अंधड़ चलने और वज्रपात की चेतावनी
रायपुर । रायपुर में आज शुक्रवार काे आकाश आंशिक मेघमय रहने और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना...
जगन्नाथ मंदिर विवाद पर बोले दिलीप घोष ‘दलबदलुओं से समझौता नहीं करूंगा
पाकिस्तान के हमलों को भारत की सेना ने पश्चिमी सीमा पर किया विफल
महाराणा प्रताप और गोपाल कृष्ण गोखले काे जयंती पर मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने  किया नमन
सूरजपुर में मुख्यमंत्री साय बोले जनहित के कामों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
बलूचिस्तान की स्वतंत्रता के दावे से पाकिस्तान में खलबली
राजस्थान सीमा पर हालात पर गहलोत बोले  सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब