नीतीश कुमार के नौवीं बार मुख्यमंत्री बनने पर जिला जदयू नेताओ में हर्ष

   नीतीश कुमार के नौवीं बार मुख्यमंत्री बनने पर जिला जदयू नेताओ में हर्ष

पूर्वी चंपारण । नीतीश कुमार के एक बार फिर एनडीए गठबंधन मेंं लौटने और नौवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर जिला जदयू के अध्यक्ष सह जिला बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष मंजू देवी समेत जदयू नेताओं ने हर्ष व्यक्त करते कहा है कि समाजिक न्याय के मसीहा और प्रखर समाजवादी नेता नीतीश कुमार का व्यक्तित्व इतना ईमानदार व स्वच्छ है कि हर दल उन्हें साथ देने को तैयार रहता है।

मंजू देवी ने कहा कि यह बात साफ हो गया कि नीतीश माॅडल ही सर्वश्रेष्ठ माॅडल है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में तीव्रगति से बिहार का विकास होगा। मुख्यमंत्री समेत रविवार को शपथ लेने वाले उप मुख्यमंत्री सम्राटचौधरी तथा विजय कुमार सिन्हा समेत सभी मंत्रियो को बधाई देने वालों में जिला जदयू के अध्यक्ष मंजू देवी,विधायक शालिनी मिश्रा,विधानपार्षद डॉ खालिद अनवर, प्रो. विरेन्द्र नारायण यादव, पूर्व मंत्री श्याम बिहारी प्रसाद सहित अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है।

 

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां