कैट के उद्यमी व महिला सम्मेलन की तैयारियों पर की चर्चा 

17 व 18 दिसंबर को झाँसी में होगा सम्मेलन

कैट के उद्यमी व महिला सम्मेलन की तैयारियों पर की चर्चा 

सरकार नए औद्योगिक शहर बसाने को दिख रही उत्सुक


झाँसी/लखनऊ। देश में प्रथम बार उद्यमी एवं व्यापारिक महिलाओं का राष्ट्रीय सम्मेलन कैट एवं उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के तत्वाधान में 17 एवं 18 दिसंबर को झांसी में आयोजित किया जा रहा है। उप्र व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं कैट के राष्ट्रीय मंत्री संजय पटवारी ने सम्मेलन की तैयारियों के सिलसिले में एवं आमंत्रण हेतु राजधानी लखनऊ में उपस्थित होकर इसी कार्यक्रम में आमंत्रण देने के प्रदेश सरकार की काबीना मंत्री बेबी रानी मौर्य, प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं विधान परिषद के सदस्य सलिल बिश्नोई, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं  विधायक अनूप गुप्ता, झांसी सदर विधायक  रवि शर्मा एवं आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता से अलग अलग मुलाकातें कर चर्चा की और उन्हें सम्मेलन में उपस्थित होने के लिए आमंत्रण दिया।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां