विज्ञान प्रदर्शनी में डॉक्टर एके पब्लिक स्कूल के बच्चों को मिला प्रथम स्थान

विज्ञान प्रदर्शनी में डॉक्टर एके पब्लिक स्कूल के बच्चों को मिला प्रथम स्थान

अंबेडकर नगर। टांडा रोड पर स्थित राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में सोमवार को विज्ञान प्रदर्शनी के तहत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में नगर के तमसा मार्ग पर स्थित डॉक्टर एके पब्लिक स्कूल के बच्चों ने प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त कर स्कूल का मान बढ़ाया है। स्कूल से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सीनियर लेवल में कक्षा 9 के छात्र आयुष प्रथम स्वारित गौड द्वितीय तथा आंशिक भार्गो ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
 
वहीं सीनियर सेकेंडरी लेवल पर कक्षा 9 के छात्र राज जायसवाल प्रथम छात्रा रिद्धिमा श्रीवास्तव द्वितीय तथा छात्र मयंक रंजन ने तृतीय स्थान प्राप्त की।साइंस एग्जीबिशन विज्ञान प्रदर्शनी में भी डॉक्टर एके पब्लिक स्कूल के बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।बच्चों की इस सफलता पर ए के पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य जगदंबा प्रसाद  उप प्रधानाचार्य प्रशांत वर्मा तथा विज्ञान विषय के सहायक अध्यापक रेनू वर्मा विक्रमादित्य मिश्रा तथा रौनक बूतुल ने प्रसन्नता जाहिर की है।वही स्कूल की प्रबंधक रेनू वर्मा तथा प्रबंधक निदेशक अभिनव वर्मा ने भी खुशी जाहिर करते हुए बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
 
 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां