उद्योगपति नहीं चुका पा रहे लोन, बैंकों ने माफ किये 12 लाख करोड़ रुपये
By Tarunmitra
On
नई दिल्ली: अनिल अंबानी, जिंदल और जयप्रकाश जैसे उद्योगपति लोन की रकम को चुका नहीं पा रहे हैं। इससे बैंकों पर बोझ लगातार बढ़ रहा है। पिछले 10 साल में बैंकों ने 12 लाख करोड़ रुपये का लोन माफ किया है। वहीं पिछले 5 साल में कर्ज माफी की आधे से ज्यादा रकम सरकारी बैंकों की है। लोन माफ करने में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) सबसे आगे है।
टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित खबर के मुताबिक वित्त वर्ष 2015 से वित्त वर्ष 2024 के बीच बैंकों ने कुल 12.3 लाख करोड़ रुपये के लोन माफ किए गए हैं। संसद में पूछे गए सवालों के जवाब में सरकार ने यह जानकारी दी। सरकार की ओर से मुहैया कराए गए डेटा के अनुसार इसमें से 53% या 6.5 लाख करोड़ रुपये पिछले पांच वर्षों (वित्त वर्ष 20-24) में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों (सरकारी बैंक) ने माफ किए।
लोन न चुका पाने वालों में अनिल अंबानी भी
द इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक टॉप 100 डिफॉल्टरों के पास कुल एनपीए का 43 फीसदी हिस्सा है। यह जानकारी आईटीआर के माध्यम से जुटाई गई है। इसमें बताया गया है कि लोन न चुका पाने वालों में अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशन लिमिटेड भी शामिल है। साथ ही इसमें जिंदल और जेपी ग्रुप की भी कंपनियां हैं।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
08 May 2025 09:28:45
पूर्वी सिंहभूम। पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित गालूडीह थाना क्षेत्र के जोड़सा पंचायत अंतर्गत खड़ियाडीह गांव में बुधवार रात आकाशीय बिजली...
टिप्पणियां