सुशासन दिवस के रूप में मनायी भारत रत्नसुशासन दिवस के रूप में मनायी भारत रत्न एवं पूर्व प्रधान मन्त्री अटल बिहारी बाजपेयी की जन्म जयन्ती
फिरोजाबाद , 'भारत रत्न' पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मजयंती भारतीय जनता पार्टी महानगर द्वारा सुशासन दिवस के रूप में महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार के नेतृत्व में अटल पार्क में मनाया गया। सुशासन दिवस के अवसर पर अटल पार्क में स्थित अटल की प्रतिमा पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान विधायक सदर मनीष असीजा व महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने अटल बिहारी के व्यक्तित्व प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने ने सिद्धांत व विचारधारा के स्तंभों पर आधारित राजनीतिक युग का आरंभ करने के साथ गरीब कल्याण और सुशासन की समावेशी आधारशिला रखी। राष्ट्र को समर्पित उनका जीवन सदैव हमारा कर्तव्य पथ प्रशस्त करता रहेगा। इस दौरान पर प्रमुख रूप से महापौर कामिनी राठौर , जिला मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता , शिवमोहन श्रोत्रिय , आनन्द अग्रवाल , महेंद्र द्विवेदी , उदय प्रताप सिंह , केशव फौजी , महिला मोर्चा अध्यक्ष मुन्नी देवी , अंकित तिवारी , आकृति सहयोगी , के के गाँधी , रामनरेश कटारा , राधेश्याम यादव , राजकुमार छिब्बर , देवेश भारद्वाज , प्रमोद पाल बघेल , विजय सिंह , रविन्द्र शर्मा , उदय गुप्ता , दिलीप सिंह , केशव देव शंखवार , राजेश यादव , अवधेश वाल्मीकि , रामगोपाल यादव , देवेन्द्र पार्षद , निकुंज शुक्ला , सतीश चन्द्र प्रजापति व अन्य भाजपा कार्यकर्ता बंधु उपस्थित थे।
टिप्पणियां