औरैया में युवक का शव पेड़ से लटका मिला, ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप

औरैया में युवक का शव पेड़ से लटका मिला, ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप

औरैया। बेला थाना क्षेत्र के ग्राम डगरुआपुर में सोमवार को खेत पर पानी लगाने आये किसानों ने एक युवक का शव पेड़ से लटकता देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष सुधीर भारद्वाज ने शव को कब्जे में लेकर पर्स में मिले आधार कार्ड से मृतक की पहचान की।इटावा जनपद के थाना ऊसराहार के ग्राम अनंतपुर निवासी नीलेश (26) बीते शुक्रवार को अपने साले राहुल की गोद भराई के कार्यक्रम में शामिल होने आया था।रविवार की शाम सास सुनीता से घर अनंतपुर जाने की बात कहकर मोटर साइकिल से निकला था।

देर रात तक वह घर नहीं पहुंचा। इसके बाद ससुरालियों ने उसकी खोजबीन शुरू की। रात में पत्नी रूबी अपनी मां व भाई के साथ ढूंढते हुए ससुराल भी पहुंची लेकिन नीलेश का कहीं पता नहीं चला।सोमवार की सुबह बेला थाना क्षेत्र के ग्राम डगरुआपुर में जब किसान अपने खेतों की तरफ गए तो शीशम के पेड़ से युवक का शव लटकता देख थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पास से मिले आधार कार्ड से युवक की शिनाख्त नीलेश के रूप में की। इसके बाद परिजनों को सूचना दी गयी। ग्रामीणों से पता चला कि थाना इंदरगढ़ क्षेत्र में ग्राम कटैया में युवक की ससुराल है। ससुरालियों को सूचना दी गयी।

मौके पर पत्नी रूबी, सास सुनीता भी पहुंची गई। सास सुनीता ने बताया कि बीती शाम को नीलेश घर जाने की बात कहकर बाइक से निकला था। उसके बाद जब वह घर नहीं पहुंचा तो उसकी खोजबीन शुरू की। सोमवार की सुबह उसकी मृत्यु की सूचना मिली। नीलेश के पिता रविन्द्र, मां मुन्नी देवी ने ससुरालियों पर हत्या कर शव को लटकाने का आरोप लगाया है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच कर नमूने जुटाए।खबर मिलने पर क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक दिगम्बर कुशवाहा समेत फोरेंसिक टीम पहुंची। एएसपी ने बताया कि थानाध्यक्ष सुधीर भारद्वाज को घटना की जांच कर जल्द खुलासा करने को निर्देशित किया है। नीलेश अपनी पांच बहनों में अकेला था। उसके कोई बच्चा नहीं था। अपना ऑटो चलाकर भरण पोषण करता था। पिता किसान है।

Tags: Auraiya

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला 'मेट्रो... इन दिनों' का जादू, कलेक्शन में तेज गिरावट बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला 'मेट्रो... इन दिनों' का जादू, कलेक्शन में तेज गिरावट
फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' में सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर जैसे प्रतिभाशाली कलाकारों ने दमदार अभिनय किया है,...
'सैयारा' का ट्रेलर रिलीज, दिखी इश्क और जुनून की टकराहट
सर्राफा बाजार में उछला सोना, चांदी की भी बढ़ी चमक
अमेरिका ने जवाबी शुल्क निलंबन 01 अगस्त तक बढ़ाया, भारत से व्यापार वार्ता जारी
शेयर बाजार पर दबाव, सेंसेक्स और निफ्टी सपाट स्तर पर
ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत, एशिया में भी मिला-जुला कारोबार
युवक डूबा, जल पुलिस और एनडीआरएफ के जवान तलाश में जुटे