WTC Test Championship में भारत को मिली बढ़त

WTC Test Championship में भारत को मिली बढ़त

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान को 360 रन से हार का सामना करना पड़ा है। पहले टेस्ट मैच में हारने के बाद तीन मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 1-0 से आगे हो गई है। ऑस्ट्रेलिया के पर्थ के मैदान पर यह पहला टेस्ट मैच खेला गया था जिसमें शान मसूद की अगुवाई में पाकिस्तान की टीम को करारी हार मिली है। पाकिस्तान की टीम को सिर्फ मैच ही नहीं गंवाना पड़ा बल्कि अपना स्थान भी गंवाना पड़ा है।

पाकिस्तान की टीम को मिली 360 रनों की करारी हार के बाद भारतीय टीम को जबरदस्त फायदा हुआ है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 की प्वाइंट्स टेबल में भारतीय टीम को पाकिस्तान की हार का लाभ मिला है। चैंपियनशिप के लिए पॉइंट्स टेबल में भारतीय टीम अब शीर्ष पर आ गई है और पाकिस्तान की टीम दूसरे पायदान पर पहुंच गई है।

बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा सत्र के लिए भारतीय टीम ने सिर्फ एक टेस्ट सीरीज खेली है जो वेस्टइंडीज के खिलाफ थी। दो मैचों की इस टेस्ट सीरीज में एक मुकाबले भारत ने जीता जबकि दूसरा मैच ड्रॉ रहा था। इस कारण भारत की जीत का प्रतिशत 66.67 रहा है। वहीं अब भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 26 दिसंबर से होने जा रही है। वहीं पाकिस्तान की बात करें तो पाकिस्तान की टीम अपनी दूसरी टेस्ट सीरीज खेल रही है। इससे पहले पाकिस्तान श्रीलंका के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेल चुकी है जिसमें उसे 2-0 से जीत मिली थी। पाकिस्तान की जीत का प्रतिशत भी 66.67 ही है। मगर भारतीय टीम कोई मुकाबला नहीं हारी है इसलिए वो पाकिस्तान से आगे निकलकर शीर्ष पर पहुंच गई है। वही टॉप थ्री पोजीशन की बात करें तो न्यूजीलैंड की टीम अभी तीसरे स्थान पर बनी हुई है।

वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम में पांचवें स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ पर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के समक्ष 450 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया था। पहली बारी में कंगारू ने खेलते हुए 487 रनों का विशाल लक्ष्य पाकिस्तान को दिया था। मेजबान टीम ने रविवार को लंच किया आधे घंटे के बाद 233 रनों पर अपनी दूसरी पारी को घोषित कर दिया। हालांकि पाकिस्तान की टीम लंच के बाद कोई खास कमाल नहीं कर सकी और सिर्फ 89 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। 

Tags:

About The Author

Latest News

करोडों की ज़मीन से नगर निगम ने हटाया अवैध अतिक्रमण  करोडों की ज़मीन से नगर निगम ने हटाया अवैध अतिक्रमण 
लखनऊ। नगर निगम द्वारा नगर आयुक्त के आदेश पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ़ चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर...
झारखंड के वकीलों के साथ धोख़ाधड़ी कर रही राज्य सरकार : सुधीर श्रीवास्तव
ट्रैक्टर से दबकर बच्ची की मौत
ब्राउन शुगर की खरीद बिक्री करते पांच गिरफ्तार
टेट सफल सहायक अध्यापक संघ  ने शिक्षामंत्री आवास तक न्याय मार्च निकाला
बांधवगढ टाइगर रिजर्व में हाथी महोत्सव शुरू, सात दिवस चलेगी हाथियों की पिकनिक
सरसी आइलैंड रिजॉर्ट में सुविधाओं को विस्तारित किया जाए: उप मुख्यमंत्री शुक्ल