हाईवे पर अवैध कट बंद कराये जायें, नहीं माने तो करायें एफआईआर

प्रमुख सचिव परिवहन ने एनएचएआई समेत संबंधित अफसरों संग की गहन समीक्षा

हाईवे पर अवैध कट बंद कराये जायें, नहीं माने तो करायें एफआईआर

लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा के निर्देशो के अनुपालन में गत 22 अप्रैल से चार मई 2024 तक आयोजित किये जा रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा की समीक्षा के तहत शुक्रवार को परिवहन निगम मुख्यालय सभागार में प्रमुख सचिव परिवहन वेंकटेश्वर लू ने स्टेक होल्डर विभागों के साथ बैठक की। बैठक में परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह, अपर परिवहन आयुक्त (सड़क सुरक्षा, प्रवर्तन) पुष्पसेन सत्यार्थी, अपर परिवहन आयुक्त (राजस्व-आईटी) एके सिंह सहित सभी स्टेक होल्डर विभागों-लोनिवि, एनएचएआई, उपषा, यीडा, यूपीडा, स्थानीय निकाय, पुलिस, बेसिक/माध्यमिक/उच्च षिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य तथा चिकित्सा षिक्षा के अधिकारियों ने भाग लिया।

बताया गया कि एनएचएआई के अधीन मार्गों पर कुल 3504 में से 150 जंक्शनों पर ट्रैफिक कॉमिंग मेजर्स बनाया जाना है। टोल प्लाजाओं पर चालकों के स्वास्थ्य/नेत्र परीक्षण कैम्प हो रहे हैं। टोल प्लाजा पर टैक्टर-ट्रालियों में रेट्रो-रिफ्लेक्टिव टेप लगाये जाने की प्रक्रिया चल रही।

प्रमुख सचिव परिवहन ने शेष 150 जंक्शनों पर ट्रैफिक कॉमिंग मेजर्स की स्थापना किये जाने, एनएचएआई मार्गों पर अवैध कट बंद कर चेतावनी बोर्ड (बंद किये गये अवैध कट को पुन: क्षतिग्रस्त किये जाने पर एफआईआर की जायेगी) लगाये जाने तथा टोल प्लाजा पर ओवरलोडिंग की सूचना प्रत्येक माह संबधित जिले के परिवहन अधिकारी को दिये जायें।

परिवहन एवं पुलिस विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि पखवाड़े के प्रथम दो दिवस में समस्त नागरिकों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति पब्लिक एड्रेस सिस्टम, सोषल मीडिया, गोश्ठी इत्यादि के माध्यम से जागरूक किया गया।प्रमुख सचिव ने निर्देश दिये कि सड़क सुरक्षा से जुड़े हुए अभियोगों- हेल्मेट, सीटबेल्ट, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग, डंज्कन ड्राइविंग, रांग साइड ड्राइविंग, ओवरस्पीडिंग, ओवरलोडिंग के सापेक्ष प्रभावी प्रवर्तन कार्रवाई की जाये।

Tags: lucknow

About The Author

Latest News

इंडिया गठबंधन 2024 में सरकार बनाने जा रहा- अविनाश पांडे इंडिया गठबंधन 2024 में सरकार बनाने जा रहा- अविनाश पांडे
* मोदी सरकार नौजवानों को नौकरी नही दे पाई- अविनाश पांडे * मोदी सरकार भ्रष्टाचारियों, अपराधियों और उद्योगपतियों के साथ,...
भारत ने कनाडा से जताया कड़ा विरोध
कौशाम्बी में सपा भाजपा में सीधी टक्कर
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में मतदान 61 प्रतिशत से अधिक
यूपी में गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश, ओले
सामान्य प्रेक्षक ने प्रशिक्षण स्थल राजकीय इण्टर कालेज एवं सेन्ट एन्थोनी इण्टर कालेज का किया निरीक्षण
संयुक्त अधिवक्ता संघ के संदीप सिंह अध्यक्ष तथा सूर्यकांत निराला महामंत्री हुये निर्वाचित