कई गांव के ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार किया

 कई गांव के ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार किया

बदायूं। जनपद में बदायूं में सुबह नौ बजे तक 12.89 प्रतिशत मतदान हो चुका है। शांतिपूर्ण तरीके और अधिक से अधिक मतदान के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन पूरा प्रयास कर रहा है। लेकिन जनपद के कई गांव में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है। हालांकि प्रशासनिक अधिकारी लोगों को मनाने में जुटे हुए हैं।बिसौली विधानसभा के ढोरनपुर गांव में सड़क निर्माण न होने के विरोध में ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया है। यहां पर मतदाता हाथ में रोड नहीं तो वोट नहीं की लिखी हुई तख्तियां लेकर दिखाई दे रहे हैं। मुंसिया नगला गांव में बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया है।

ग्रामीणों का कहना है कि यहां पिछले काफी सालों से बिजली की समस्या है। इस ओर कोई भी जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी ध्यान नहीं देता है। इसके अलावा बिसौली विधानसभा के ही कई अन्य गांव में भी चुनाव का बहिष्कार हुआ है। सहसवान विधानसभा की बात की जाए तो सुकटिया व हरनाम नगला गांव के लोगों ने भी सड़क न बनने से नाराज होकर चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। हालांकि जिला प्रशासन बहिष्कार कर रहे मतदाताओं को समझा कर मतदान करने का प्रयास कर रहा है। अब देखना है कि जिला प्रशासन रूठे मतदाताओं को मना कर कब तक मतदान शुरू कर पता है।


Tags: Badaun

About The Author

Latest News