नाटक मंचन और नुक्कड़ नाटक कर किया गया मतदाताओ को जागरूक

नाटक मंचन और नुक्कड़ नाटक कर किया गया मतदाताओ को जागरूक

बस्ती - बेसिक शिक्षा विभाग के बैनर तले आयोजित शेड्यूल के अनुसार स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के सभी ब्लॉकों के विद्यालयों में मतदाता जागरूकता पर नाटक मंचन और नुक्कड़ नाटक किया गया स्वीप कोर टीम कंपोजिट विद्यालय कटेश्वर पार्क में हो रहे नाटक मंचन में सहयोग प्रदान किया नाटक की भूमिका में शगुन, कुंदन  तथा  नुक्कड़ नाटक में अंशिका निधि परी शगुन कुंदन गुनगुन ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम से शत प्रतिशत मतदान का संदेश दिया इसी क्रम में कन्या पू मा विद्यालय विक्रमजोत, पू मा विद्यालय पारा, पू मा विद्यालय बटेला, कंपो विद्यालय सेल्हरा आदि विद्यालयों की सहभागिता रही। कार्यक्रम क्रियान्वयन में कोर टीम सदस्य आशीष श्रीवास्तव, कुलदीप सिंह, राकेश पांडेय, सत्या पांडेय, अंगद पांडेय,  नेहा, निधि सिंह, चिंतामणि, दिव्यांश त्रिपाठी आदि लोग शामिल रहे। डीएलएड ट्रेनिज शिखा, प्रज्ञा, खुशी ने बच्चों की तैयारी में योगदान दिया, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार ने कहा बेसिक शिक्षा विभाग लगातार स्वीप कोर टीम के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम संचालित कर रहा है और आज संपन्न हुए कार्यक्रम की वीडियो को सोशल मीडिया पर भी प्रसारित करने का निर्देश दिया गया जिससे स्वीप कार्यक्रम से संदेश की सार्थकता को पहुंचाया जा सके साथ ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्वीप कोर टीम की सराहना किया।

Tags:

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

Latest News

बिपार्ड , ईडी व खेल परिसर के चिन्हित ज़मीन पर भू- माफियाओं की बुरी नज़र बिपार्ड , ईडी व खेल परिसर के चिन्हित ज़मीन पर भू- माफियाओं की बुरी नज़र
आवास बोर्ड के अधिग्रहीत ज़मीन पर किसान और कॉपरेटिव का दावा लॉ एंड ऑर्डर के लिए बना चुनौती
अखिलेश यादव और राहुल गांधी की जोड़ी ने मतदाताओं का भरोसा जीत लिया है - बसन्त चौधरी
एएसपी ने किया थाना नगर का आकस्मिक निरीक्षण,दिए निर्देश
बेचे हुए जमीन का रुपया न देने पर पत्नी ने पति को गंडासा से मारकर उतारा मौत के घाट,हुयी गिरफ्तार
फर्जी अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर आंदोलन के चेतावनी
गोबध के लिए ले जा रहे वाहन के साथ वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
आतिथ्य भाव के बीच सकुशल संपन्न हुई बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा*