कृषकों को 50 प्रतिशत छूट पर मिलेगी अच्छी गुणवत्ता एवं उन्नतिशील प्रजाति के बीज

कृषकों को 50 प्रतिशत छूट पर मिलेगी अच्छी गुणवत्ता एवं उन्नतिशील प्रजाति के बीज

बस्ती - कृषि के उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि हेतु अच्छी गुणवत्ता एवं उन्नतिशील प्रजाति के बीज का अत्यन्त महत्व है। उक्त जानकारी देते हुए संयुक्त निदेशक, कृषि अविनाश चन्द्र तिवारी ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा बस्ती मण्डल के सभी जनपदों में धान की प्रजाति साभा सब-1, बी0पी0टी0-5204, कालानमक-3, सरजू-52, एच0यू0आर0-917, सी0ओ0-51, एन0डी0आर0-2065, पन्त-24, सियेट्स धान-4, आदि को आवंटित कर विकास खण्ड के राजकीय बीज भण्डार पर अनुदान पर उपलब्ध कराया जा रहा हैं।
उन्होने बताया कि मोटे धान के प्रामाणित बीज का मूल्य रू0- 4193/कु0 तथा महीन धान रू0- 4223/कु0 निर्धारित है। कृषकों को इस वर्ष बीज कुल मूल्य पर नही खरीदना होगा बल्कि अनुमन्य अनुदान काटकर केवल कृषक अंश (50 प्रतिशत) पर ही सीधे पी0ओ0एस0 मशीन द्वारा वितरित किया जायेगा। उन्होने बताया कि कृषक बन्धु समय से राजकीय कृषि बीज भण्डारों से प्रमाणित बीज प्राप्त कर सिंचाई के सुनिश्चित श्रोत होने पर मई के अन्तिम सप्ताह से जून के प्रथम सप्ताह तक नर्सरी डाले।
उन्होने बताया कि जिन किसान भाईयों ने विगत दो वर्षो में राजकीय कृषि बीज भण्डारों से आधारीय अथवा प्रमाणित बीज क्रय किया हो, वे अपने बीज को साफ-सुथरा करके पुष्ट बीजो को ही प्रयोग में लाये। 10 ली0 पानी में 50 ग्रा0 नमक डालकर बीज को भिगों दें, जो हल्के बीज हो उनको बाहर निकाल दें। 01 हे0 क्षेत्रफल (2.5 एकड) की रोपाई के लिए 800-1000 वर्ग मीटर क्षे0 फल में महीन धान का 30 कि0ग्रा0 तथा मोटे धान का 40 कि0ग्रा0 बीज पौध तैयार करने हेतु पर्याप्त होता हैं। 

Tags:

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

Latest News

मीडिया में विज्ञापन प्रकाशित कराने हेतु एमसीएमसी कमेटी से लेनी होगी अनुमति- डीईओ। मीडिया में विज्ञापन प्रकाशित कराने हेतु एमसीएमसी कमेटी से लेनी होगी अनुमति- डीईओ।
संत कबीर नगर ,19 मई 2024(सू0वि0)। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह तंवर ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में निर्वाचन लड़ने...
प्रेक्षक द्वारा माकपोल का किया गया स्थलीय निरीक्षण, दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश।
20 एवं 22 मई 2024 को मतदान कार्मिक घर-घर जाकर करायेगें वोटिंग-ए0डी0एम0
सभी मतदाताओं को वोटर पर्ची/मतदान पर्ची का किया वितरण- उप जिला निर्वाचन अधिकारी।
छुट्टी के कई मौके मिलेंगे पर मतदान के नहीं
मतदान को कनाडा से लखनऊ पहुंची पूर्व महापौर की पौत्री
गोरखपुर त्याग, समरसता और क्रांति की भूमि है- अविनाश पांडेय