नामांकन पत्रों की जांच पूर्ण, 11 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र पाये गये वैध।

नामांकन पत्रों की जांच पूर्ण, 11 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र पाये गये वैध।

संत कबीर नगर, 07 मई 2024 (सूचना विभाग)। 62-संत कबीर नगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिये दाखिल नामांकन पत्रों की जांच भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक जनक प्रसाद पाठक (आई0ए0एस0) की उपस्थिति में आज रिटर्निंग ऑफिसर/जिला मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह तंवर द्वारा की गयी। दाखिल नामांकन पत्रों में से 11 अभ्यर्थियों के  नामांकन पत्र वैध पाये गये तथा 17 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र विभिन्न कमियों के कारण निरस्त किये गये। इस प्रकार 62-संत कबीर नगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु 11 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र पूर्ण व सही पाये गये। 
जिला निर्वाचन अधिकारी/रिटर्निंग ऑफिसर ने बताया कि 62-संत कबीर नगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रवीन कुमार निषाद, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी लक्ष्मीकांत, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी नदीम अशरफ, बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी आनंद कुमार गौतम, प्रगतिशील समाज पार्टी के प्रत्याशी धीरज, नकी भारतीय एकता पार्टी के प्रत्याशी सुभाष चंद्र दुबे, सरदार पटेल सिद्धान्त पार्टी के प्रत्याशी कुलदीप, सर्वजन आवाज पार्टी के प्रत्याशी राजेंद्र यादव सहित निर्दलीय प्रत्याशी मित्रसेन, रामकृष्ण द्विवेदी एवं सत्यवंत सिंह के नामांकन-पत्र जांचोपरान्त वैध पाये गये। इस प्रकार राजनैतिक/गैर राजनैतिक दलों के कुल-11 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र जॉचोपरान्त वैध पाये गये। 
इस अवसर पर सहायक रिटर्निंग ऑफिसर/उप जिला मजिस्ट्रेट सदर शैलेश दुबे, नायब तहसीलदार प्रियंका तिवारी सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे। 

Tags:

About The Author

Latest News