जिला आयुष चिकित्सा ऐसोसिएशन ने दिया भाजपा को समर्थन

जिला आयुष चिकित्सा ऐसोसिएशन ने दिया भाजपा को समर्थन

बस्ती - 24 अप्रैल जिला आयुष चिकित्सा ऐसोसिएशन बस्ती की एक बैठक डा वी के श्रीवास्तव की क्लिनिक  मंगलम आयुर्वेदा  मालवीय रोड बस्ती पर आयोजित किया गया, जिसमे लोक सभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने का निर्णय लिया गया ।
उक्त बैठक में होम्योपैथी मेडिकल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डा वीरेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने आयुष चिकित्सा क्षेत्र में काफी कार्य किया जिसमे आयुष विश्वविद्यालय,आयुष विभाग,आयुष चिकित्सालय जैसे कार्य किया है ,पार्टी के आयुष के प्रति झुकाव को देखते हुए आयुष एसोसिएशन द्वारा बीजेपी को समर्थन किए जाने का विचार किया ।
वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सक,पूर्व डीओ बस्ती/अध्यक्ष विश्व आयुर्वेद परिषद डा वी के श्रीवास्तव  ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा जिस तेजी से आयुष के विकास पर कार्य किया है इस प्रकार अब तक किसी भी सरकार ने आयुष के विकास के लिए कार्य नहीं किया था,भारतीय जनता पार्टी ने लोगो को स्वस्थ रहने के लिए भारतीय चिकित्सा पद्धति के  प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु  अंतर राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन ,आयुष्मान आरोग्य मंदिर  जैसा  ऐतिहासिक कार्य किया । 
योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव डा नवीन सिंह ने कहा कि आयुष के औषधियों के विकास पर बीजेपी सरकार ने विशेष ध्यान दिया , आयुष के माध्यम से योग प्रशिक्षकों की नियुक्तियां कर बड़ी संख्या में रोजगार का सृजन किया कार्य किया।
उक्त बैठक में मुख्य रूप से  दयाशंकर मिश्र डा महेंद्र सिंह , डा हरीश चंद्र पांडेय , डा पवन मिश्र डा मनोज श्रीवास्तव फार्मासिस्ट दिनेश चंद्र पांडे ,लक्ष्मी कांत पांडे , योग प्रशिक्षक राम मोहन पाल , दिनेश कुमार, परवेज आलम , निरंकुश शुक्ला , नरपत शुक्ला , दुर्गा प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे । 

Tags:

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

Latest News

बूथ अध्यक्ष है संगठन की रीढ़ व ताकत : गोविन्द नारायन शुक्ला बूथ अध्यक्ष है संगठन की रीढ़ व ताकत : गोविन्द नारायन शुक्ला
मेनका बोली हर बूथ पर 425 वोट और 65% मतदान के लिए जुटे कार्यकर्ता
26 को होगा इण्डियाज मिस्टर एंड मिस फेस प्रतियोगिता
महापुरुषों को सदैव याद किया जाना चाहिए :--शीतला प्रसाद त्रिपाठी 
उत्तर प्रदेश राज्य के ग्रीन एंबेसडर बनाए गए अजय क्रांतिकारी
महिला थाना द्वारा 02 परिवारों के मध्य कराया गया सुलह समझौता
बूथ सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला
लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शी सम्पन्न कराने के दृष्टिगत  प्रेक्षक(सामान्य) का जनपद में हुआ आगमन।