ई.वी.एम. मशीनों का प्रथम रेण्डमाईजेशन हुआ सम्पन्न

ई.वी.एम. मशीनों का प्रथम रेण्डमाईजेशन हुआ सम्पन्न

बस्ती - लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जिला सूचना विज्ञान कार्यालय (एनआईसी) में जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंद्रा वामसी ने विभिन्न राजनैतिक दलों की उपस्थिति में विधानसभावार प्रयोग में लाये जाने वाले ई.वी.एम. मशीनों का प्रथम रेण्डमाईजेशन सम्पन्न हुआ। रेण्डमाईजेशन के उपरान्त बताया गया कि विधानसभा हर्रैया के अन्तर्गत 526 बैलेट एवं कंट्रोल यूनिट तथा 568 वीवीपैट लगाया जायेंगा।
इसी प्रकार विधानसभा कप्तानगंज हेतु 497 बैलेट एवं कंट्रोल यूनिट तथा 537 वीवीपैट, रूधौली हेतु 593 बैलेट एवं कंट्रोल यूनिट तथा 641 वीवीपैट, बस्ती सदर हेतु 520 बैलेट एवं कंट्रोल यूनिट तथा 561 वीवीपैट, महादेवा (एस.सी.) हेतु 551 बैलेट एवं कंट्रोल यूनिट तथा 595 वीवीपैट प्रयोग में लाया जायेंगा। इस अवसर पर एडीएम/उप जिला निर्वाचन अधिकारी कमलेश चन्द्र, सीआरओ संजीव ओझा, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी आलोक मिश्रा, बन्दोबस्त चकबन्दी अधिकारी, सहायक निर्वाचन अधिकारी सुभाष कुमार तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।

Tags:

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

Latest News

बूथ अध्यक्ष है संगठन की रीढ़ व ताकत : गोविन्द नारायन शुक्ला बूथ अध्यक्ष है संगठन की रीढ़ व ताकत : गोविन्द नारायन शुक्ला
मेनका बोली हर बूथ पर 425 वोट और 65% मतदान के लिए जुटे कार्यकर्ता
26 को होगा इण्डियाज मिस्टर एंड मिस फेस प्रतियोगिता
महापुरुषों को सदैव याद किया जाना चाहिए :--शीतला प्रसाद त्रिपाठी 
उत्तर प्रदेश राज्य के ग्रीन एंबेसडर बनाए गए अजय क्रांतिकारी
महिला थाना द्वारा 02 परिवारों के मध्य कराया गया सुलह समझौता
बूथ सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला
लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शी सम्पन्न कराने के दृष्टिगत  प्रेक्षक(सामान्य) का जनपद में हुआ आगमन।