घोषणा पत्र नए वादों में क्या होगा खास?

घोषणा पत्र नए वादों में क्या होगा खास?

 बीजेपी का घोषणा : लोकसभा चुनाव  के लिए बीजेपी आज अपना घोषणा पत्र जारी करेगी. जीत की हैट्रिक के लिए बीजेपी इस बार क्या वादे करने वाली है इस पर पूरे देश की निगाहें रहेंगी. विकसित भारत का संकल्प और मोदी गारंटी के जरिए बीजेपी अपना विजन सामने रखेगी. बीजेपी मुख्यालय में पीएम मोदी की मौजूदगी में मेनिफेस्टो लॉन्च किया जाएगा. मोदी की गारंटी की झलक आज बीजेपी के संकल्प पत्र में भी देखने को मिलेगी. 2014 में बीजेपी ने सबका साथ, सबका विकास का नारा दिया. 2019 में सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के साथ बीजेपी आगे बढ़ी. 2024 में बीजेपी का चुनाव प्रचार मोदी की गारंटी के साथ चल रहा है.
मोदी की गारंटी पर जोर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी खुद कई बार कह चुके हैं कि ये मोदी की गारंटी है. मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरी होने की भी गारंटी. माना जा रहा है कि बीजेपी के संकल्प पत्र में GYAN यानी गरीब, युवा, अन्नादाता और नारी शक्ति के विकास पर केंद्रित हो सकता है. साथ ही 2047 तक विकसित भारत संकल्प पर भी मेनिफेस्टो के जरिए बीजेपी अपना विजन बता सकती है.
सबसे बड़ा एजेंडा है 'विकास'
बीजेपी अपने कोर मुद्दे पहले ही पूरे कर चुकी है जिसमें राम मंदिर का निर्माण और आर्टिकल 370 को हटाना अहम है. ये वादे पूरे करने के बाद बीजेपी इस बार पूरे देश में समान नागरिक संहिता लागू करने समेत कुछ और मुद्दों को शामिल कर सकती है. बीजेपी का लक्ष्य 400 पार का है और इसके लिए विकास सबसे बड़ा एजेंडा होगा.

अंबेडकर जयंती से कनेक्शन
संकल्प पत्र जारी करने के लिए बीजेपी ने बाबा साहेब अंबेडकर की जंयती का दिन चुना है लिहाजा इसके भी कई मायने हैं. 2014 में बीजेपी ने 7 अप्रैल को अपना संकल्प पत्र जारी किया. 2019 में 8 अप्रैल को मेनिफेस्टो रिलीज किया गया और इस बार आज जारी किया जा रहा है. चुनाव में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भी बीजेपी आक्रामक है. इसीलिए भ्रष्टाचार के खिलाफ आगे की लड़ाई का विजन भी बीजेपी के संकल्प पत्र में दिख सकता है.

खास बात ये है कि बीजेपी ने देशभर से आए सुझावों को भी घोषणा पत्र में शामिल करने की बात कही है. प्रधानमंत्री मोदी ने चुनावी मेनिफेस्टो के लिए 25 जनवरी 2024 को जनता से सुझाव मांगे थे. बीजेपी के मुताबिक, 15 लाख से ज्यादा सुझाव उन्हें मिले. अब देखना होगा कि बीजेपी के मेनिफेस्टो में जनता को लुभाने के लिए क्या खास होता है.

 

Tags: bhajapa

About The Author

Latest News

डीएम ने मतदाता जागरूकता हेतु पिंक रैली को दी हरी झंडी  डीएम ने मतदाता जागरूकता हेतु पिंक रैली को दी हरी झंडी 
महराजगंज, जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा आज स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता के लिए पिंक रैली को हरी झंडी दिखाकर...
शुभम कनौजिया का यूपीएससी के द्वारा भारतीय वन सेवा में हुआ चयन
स्कूल परिसर में पेड़ से लटका मिला युवती का शव
भीम मिशन और समाज के लिए लड़ता रहूंगा : आकाश आनंद
भाजपा गरीबों व वंचितों की हितैषी पार्टी, सभी के पास होगा अपना आशियाना : सांसद मेनका
कानपुर में बम बाजी एवं मारपीट मामले में दो गिरफ्ता
लोस चुनाव : चौथे चरण में कांग्रेस की कमजोर चुनौती, 2019 में 11 सीटों पर हुई थी जमानत जब्त