राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा सरस मेले का किया जायेगा आयोजन।

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा सरस मेले का किया जायेगा आयोजन।

बलरामपुर - मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य की अध्यक्षता में स्थानीय एम0पी0पी0 इण्टर काॅलेज, बलरामपुर में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के सौजन्य से आगामी दिनांक 20 व 21 दिसम्बर, 2023 को होने वाले दो दिवसीय सरस मेला की तैयारियों को लेकर जनपदीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को जिम्मेदारी देते हुये निर्देशित किया है कि मेले का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए, स्वयं सहायता समूह एवं उनके द्वारा बनाये जा रहे उत्कृष्ट उत्पाद का चयन कर महिलाओं को जागरूक करते हुये उत्पाद बनाने तथा स्वयं सहायता समूह से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जाए।
 
मेले में पुलिस विभाग को सुरक्षा व्यवस्था, ईओ को शुद्ध पेयजल एवं साफ-सफाई, सीएमओ को मेडिकल टीम की तैनाती एवं एम्बुलेन्स व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गयी है।  मुख्य विकास अधिकारी ने डी0सी0 राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन श्रीमती मंजू त्रिवेदी को निर्देशित किया कि एक सुसज्जित मेले के आयोजन हेतु टेन्टेज एवं लाइट, कुर्सी मेज, साउण्ड सर्विस आदि की व्यवस्था पूर्व से ही सुनिश्चित कर ले और विभागों को पाण्डाल आवंटित किये जाए। उन्होंने कृषि, गन्ना, नाबार्ड, पंचायती राज, मनरेगा, पिछड़ा वर्ग कल्याण, महिला कल्याण विभाग, युवा कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग, पूर्ति विभाग, आई0सी0डी0एस0, शिक्षा विभाग, डूडा, विद्युत, जल निगम, स्वास्थ्य विभाग, डीसी मनरेगा आदि विभाग को जिम्मेदारी देते हुये निर्देशित किया
 
कि दो दिवसीय सरस मेले में अपने-अपने विभाग के स्टाल लगवाएं तथा विभागीय लाभार्थीपरक योजनाओं सहित अन्य कार्यक्रमों आदि की जानकारी देते हुये आमजनमानस को लाभ दिलाएं।बैठक के दौरान पी0डी0 डी0आर0डी0ए0 चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव, डी0पी0आर0ओ0 श्रेया उपाध्याय, सीओ राधारमण, अपर उप जिलाधिकारी/ पीओ डूडा ओम प्रकाश, एलडीएम, जिला गन्ना अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी निहारिका विश्वकर्मा सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारी तथा खण्ड विकास अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।
Tags: Balrampur

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

केन्द्रीय विद्यालय के चिन्हित ज़मीन पर रातों- रात रोहिंग्याओं ने किया अवैध क़ब्ज़ा, पुलिस- प्रशासन ने किया अतिक्रमण मुक्त केन्द्रीय विद्यालय के चिन्हित ज़मीन पर रातों- रात रोहिंग्याओं ने किया अवैध क़ब्ज़ा, पुलिस- प्रशासन ने किया अतिक्रमण मुक्त
अवैध क़ब्ज़ा करनेवालों दर्जनों के पास मिला आसाम का आधार कार्ड , पुलिस मामले की जांच में जुटी
सैर पर निकले बुजुर्ग की अंगूठी छीनकर भागे एक्टिवा सवार
ट्रांसफॉर्मर में आग लगने से मचा हड़कंप, बड़ा हादसा टला
बोरवेल वाहन खाई में गिरा ,चार मृतकों के शव बरामद
 सामाजिक सुरक्षा पेंशन की बढ़ी हुई 1100 रुपये की राशि लाभार्थियों के खातों में की हस्तांतरित
ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम
बुजुर्ग जूती कारीगर को धारदार हथियार से हमला कर उतारा मौत के घाट