ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत, एशिया में भी मिलाजुला कारोबार

ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत, एशिया में भी मिलाजुला कारोबार

नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से आज मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं। पिछले सत्र के दौरान अमेरिकी बाजार में उत्साह का माहौल बना हुआ था, जिसके कारण वॉल स्ट्रीट के सूचकांक मजबूती के साथ हरे निशान में बंद हुए थे। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी आज मामूली बढ़त के साथ कारोबार करता नजर आ रहा है। दूसरी ओर, यूरोपीय बाजार में पिछले सत्र के दौरान लगातार दबाव बना रहा। एशियाई बाजारों में आज मिलाजुला कारोबार होता नजर आ रहा है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से मिले सकारात्मक संकेतों की वजह से वॉल स्ट्रीट के सूचकांकों में पिछले सत्र के दौरान तेजी बनी रही। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.48 प्रतिशत की तेजी के साथ 5,021.97 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह नैस्डेक ने 190.05 अंक यानी 1.20 प्रतिशत की मजबूती के साथ 15,983.77 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। डाउ जॉन्स फ्यूचर्स भी आज 0.01 प्रतिशत की सांकेतिक तेजी के साथ 38,674.84 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। अमेरिकी बाजारों के विपरीत यूरोपीय बाजार में पिछले सत्र के दौरान लगातार दबाव बना रहा। एफटीएसई इंडेक्स 0.30 प्रतिशत टूट कर 7,572.58 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,647.52 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 0.22 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 16,926.50 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजार में आज छुट्टी का माहौल बना हुआ है। एशिया के 9 बाजारों में से आज सिर्फ 3 बाजारों में कारोबार हो रहा है, जबकि छुट्टी होने की वजह से 6 सूचकांकों में आज कोई कारोबार नहीं हो रहा है। निक्केई इंडेक्स, स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स, हैंग सेंग इंडेक्स, ताइवान वेटेड इंडेक्स, कोस्पी इंडेक्स और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स में छुट्टी होने की वजह से कोई कारोबार नहीं हो रहा है। इसके अलावा 3 बाजारों में से 1 सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में और 2 सूचकांक मजबूती के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी 80.50 अंक यानी 0.37 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 21,844 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। दूसरी ओर, सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.11 प्रतिशत की मजबूती के साथ 1,389.86 अंक के स्तर पर बना हुआ है। इसी तरह जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स भी 0.53 प्रतिशत की तेजी के साथ 7,273.46 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 वैभव सूर्यवंशी की तूफानी पारी से भारत अंडर-19 की शानदार जीत  वैभव सूर्यवंशी की तूफानी पारी से भारत अंडर-19 की शानदार जीत
नई दिल्ली । नॉर्थम्प्टन में बुधवार को खेले गए तीसरे युवा वनडे मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी की धमाकेदार बल्लेबाज़ी ने...
कैबिनेट की बैठक आज, मकान के साथ दुकान बनाने के प्रस्ताव को मिलेगी मंजूरी
जान ले चुके साहूकार की कहानी... कितने वसूल चुका,​ फिर भी बाकी
जायसवाल और जडेजा की धमक से इंग्लैंड पर भारी भारत
फर्जी फैकल्टी, नकली छात्रों के सहारे मेडिकल कॉलेजों में खेल
अमरनाथ यात्रा पर रवाना हुई भक्तों की टोली, पहला जत्था करेगा दर्शन
लखनऊ में दामाद ने चाकू से गला रेतकर सास और ससुर की कर दी हत्या