होलिका दहन की जगह पर किया जा रहा था कब्जा थाना प्रभारी खीरी हनुमंत तिवारी ने रुकवाया
On
लखीमपुर खीरी- कस्बा खीरी टाउन के निकटवर्ती ग्राम निजामपुर रामदास की भूमि गाटा सं0 632 नान जेड ए रकबा 36 डि० जिसे नोटिफिकेशन के जरिये सरकार द्वारा नगर क्षेत्र में शामिल कर लिया गया। भूमि गाटा सं0 632 जो वर्तमान मे सरताज हुसैन व इम्तियाज हुसैन पुत्रगण इस्तियाक हुसैन व शाहजहाँ पत्नी इश्तियाक हुसैन निवासीगण मो०पट्टीराम दास कस्बा,थाना व जिला खीरी आदि के नाम दर्ज है। भूमि गाटा सं0 632 रकबा 36 डि० स्थित ग्राम निजामपुर रामदास एन.जेड.ए. परगना खीरी तहसील लखीमपुर जिला खीरी के 12 डि० भाग पर पिछले लगभग 100 वर्षों से होलिका दहन तथा 14 डि० भाग पर खाद एकत्र किये जाने हेतु खाद के गड्डे के रूप मे प्रयोग होती रही है।
भूमि पर विपक्षीगण द्वारा प्रत्येक वर्ष होलिका दहन के समय विवाद होता रहा है, क्योकि भूमि नगर क्षेत्र की व चकबन्दी के बाहर कर दी गयी तथा राजस्व कर्मचारियों की लापरवाही से भूमि होली व खाद के गड्ढो के नाम दर्ज नही हो पायी। विपक्षीगण ने दिनांक 07.01.2024 की रात में होली की भूमि पर निर्माण सामग्री मंगवाई है तथा भूमि पर निर्माण कर आरा मशीन लगाना चाहते है। विपक्षीगण द्वारा यदि जबरन उक्त स्थान पर निर्माण किया गया तो कही न कही कस्बा खीरी मे साम्प्रादायिक तनाव उत्पन्न हो सकता है तथा कानून व्यवस्था भी बिगड़ सकती है।
इस सम्बन्ध में न्यायालय श्रीमान सिविल जज (जू0डि०) महोदय खीरी में एक मुकदमा प्रा०दी०सं० 1437 / 2023 में विचाराधीन है। जिसमे नियत तिथि 16.01. 2024 नियत है, इसके अतिरिक्त न्यायालय श्रीमान परगना मजिस्ट्रेट महोदय लखीमपुर सदर जनपद खीरी के समक्ष धारा 145 सी०आर०पी०सी० का मुकदमा विचाराधीन है। न्यायालय श्रीमान सी०जे०एम० महोदय में दायर एक मुकदमे में थाना कोतवाली सदर की पुलिस द्वारा स्पष्ट आख्या भेजी गयी है, भूमि पर होलिका दहन होता है तथा लेखपाल द्वारा यह आख्या लगायी गयी है कि उपरोक्त भूमि पर होली जलाई जाती है।
यदि विपक्षीगण को भूमि गाटा सं0 632 पर निर्माण से रोक न गया तो शांति व्यवस्था भंग हो सकती है, तथा साम्प्रादायिक तनाव भी उत्पन्न हो सकता है।कस्बा खीरी मोहल्ला पट्टी रामदास निवासी इम्तियाज हुसैन व सरताज हुसैन द्वारा होलिका दहन की भूमि पर किया जा रहा जबरन कस्बा खीरी के सैकड़ों लोगों ने एसoओo खीरी को दिया प्रार्थना पत्र थाना प्रभारी खीरी ने निर्माण रुकवाया मौके से भाग खड़े हुए भू माफिया कस्बा खीरी के सम्मानित राम बहादुर, राकेश कुमार, सुजीत माथुर, डॉ सलीम खान, रोशन लाल राजपूत, ऋषिनाथ, अंचल माथुर, रामभरोसे, नरेश बाल्मीकि, अनूप बाल्मीकि, रवि, मूलचंद, सत्येन्द्र सिंह, प्रकाश आदि लोग
मौजूद रहे।
Tags: Lakhimpur Kheri
About The Author
Latest News
मरीज का इलाज होना ज्यादा जरूरी, उसके पास पैसे हैं नहीं हैं ये जरूरी नहीं : डाॅ. त्यागी
09 Sep 2024 10:23:48
डाॅ बीपी त्यागी के द्वारा जेल में कैदियों का इलाज निशुल्क किया गया, ऐसे जज़्बे और जुनून की सराहना होना...