छपिया में लगा रोजगार मेला, 151 युवाओं को मिला रोजगार

गोण्डा ।  भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत जनपद गोण्डा के दूरस्थ विकासखण्ड छपिया में विकास खंड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख अनिल कुमार पासवान द्वारा किया गया। उनके द्वारा मेले में प्रतिभाग करने वाली कम्पनियों से सेवायोजन के उपरान्त दिये जाने वाली सुविधाओं के बारें विस्तृत जानकारी ली गयी।
 
मेले में प्रतिभाग करने वाले युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार प्रदान किये जाने हेतु कम्पनियों से आवाहन किया गया। इस मेले में सात प्रतिष्ठित कम्पनियां यजाकी इण्डिया, ग्रेट रिसोर्स प्रा.लि., वर्ल्ड मेप सर्विस प्रा.लि., ब्राइट फ्यचर प्रा.लि., एसएस प्रा.लि., इन्टास प्रा.लि. तथा लियो लाइट प्रा.लि. कम्पनियों द्वारा विभिन्न प्रकार रिक्तियों के सापेक्ष युवाओं का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया गया है। इस मेले में विकासखण्ड के 559 युवाओं ने प्रतिभाग करते हुए लगभग 414 युवाओं द्वारा पंजीकरण कराया गया
 
जिसमे गौरव कनौजिया, दिनेश कुमार,सूरज कुमार, दुर्गावती, शिल्पा, बिन्दु, शिवांगी, अरविन्द सहित लगभग 151 युवाओं को विभिन्न कंपनी में सेवायोजित कराया गया। इस अवसर पर बीडीओ छपिया ओपी यादव, जिला समन्वयक प्रभु नाथ मिश्रा, जिला कौशल प्रबंधक अविनाश प्रताप सिंह, दीपक खरे, जिला कार्यक्रम प्रबंधक दिग्विजय सिंह पटेल, डीपीएमयू से आदर्श कश्यप व विकास खंड कार्यालय के जेई अंगद सिंह कुशवाहा, एडीओ आईएसबी दिलीप कुमार वर्मा सहित विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनी के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
 
 
Tags: GONDA

About The Author