श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराये जाने हेतु आवेदन आमंत्रित
संत कबीर नगर, 02 जनवरी 2024 (सूचना विभाग)। श्रम प्रवर्तन अधिकारी मनोज कुमार ने बताया है कि भारत सरकार द्वारा निर्माण श्रमिकों के रोजगार के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत इज़राइल में सुरक्षित स्थान पर बिल्डिंग निर्माण से सम्बन्धित कार्य करने वाले श्रमिक जैसे सिरेमिक टाइल, प्लास्टरिंग, फ्रेम वर्क/शटरिंग कारपेंटर तथा आयर बेन्डिंग आदि के कार्यों हेतु भारत सरकार के राष्ट्रीय कौशल विकास कारपोरेशन के माध्यम से श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराये जाने हेतु आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है, जिससे इच्छुक एवं योग्यता रखने वाले श्रमिक आवेदन कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि श्रमिक को उक्त चारो प्रकार में से किसी एक कार्य में निपुण होना चाहिए। श्रमिक का पासपोर्ट उपलब्ध हो अथवा पासपोर्ट न होने की दशा में तत्काल आवेदन कर बनवा लें। श्रमिक को कम से कम 01 वर्ष तथा अधिकतम 05 वर्ष की सेवा देना अनिवार्य है। श्रमिक को अग्रेजी भाषा को समझने व बोलने तथा पढ़ने का ज्ञान होना आवश्यक है। श्रमिकों को प्रतिमाह रुपया 1,37,260.00 लगभग वेतन के रुप में दिया जायेगा। श्रमिक को भारत आने जाने की सुविधा अवकाश लेकर स्वयं के व्यय पर रहेगी। श्रमिक की आयु 21 वर्ष से 45 वर्ष के मध्य होना अनिवार्य है।
श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने बताया कि इच्छुक श्रमिक उपरोक्त सूचनाओं के साथ श्रम विभाग, संतकबीरनगर के कार्यालय श्रम प्रवर्तन अधिकारी, निकट आजाद चौक, खलीलाबाद, संतकबीरनगर से तत्काल सम्पर्क कर सकते हैं।