उप्र में सात आईपीएस का तबादला, अखिल कुमार बने कानपुर पुलिस आयुक्त

उप्र में सात आईपीएस का तबादला, अखिल कुमार बने कानपुर पुलिस आयुक्त

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को सात आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इनमें कानपुर के पुलिस आयुक्त सहित सात आईपीएस अधिकारी शामिल हैं।पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, डा. रामकृष्ण स्वर्णकार को कानपुर पुलिस आयुक्त के पद से हटाते हुए उन्हें सीतापुर एपीटीसी का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। वहीं, अखिल कुमार को कानपुर का नया पुलिस आयुक्त बनाया गया है। इस समय वे अपर पुलिस महानिदेशक, गोरखपुर जोन की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

इसी तरह केएस प्रताप कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक, पीएसी लखन से अपर पुलिस महानिदेशक, गोरखपुर जोन का प्रभार सौंपा गया है। ध्रुवकांत ठाकुर को अपर पुलिस महानिदेशक, उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ से हटाकर अपर पुलिस महानिदेशक, मेरठ, सुजीत पाण्डेय को अपर पुलिस महानिदेशक, एपीटीसी सीतापुर से अपर पुलिस महानिदेशक, पीएसी लखनऊ भेजा गया है। अशोक कुमार सिंह को पुलिस मुख्यालाय से पर पुलिस महानिदेशक, उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Tags: lucknow

About The Author