माघ मेलाः "रिंग मेन यूनिट" सिस्टम से बिजली कटौती से मिलेगी निजात

माघ मेलाः

प्रयागराज। महाकुंभ को लेकर इस बार माघ मेले में शासन के निर्देश पर मेला प्रशासन किसी प्रकार की कोई कोताई नही बरत रहा है। इस बार मेले में कल्पवासियों को विद्युत से जुड़ी समस्या न इसके लिए नई तकनीक का इस्तमाल किया जा रहा है। माघ मेला 2024 में पहली बार विद्युत विभाग रिंग मेन यूनिट सिस्टम का इस्तेमाल किया जायेगा। इससे मेले में विद्युत आपूर्ति में राहत मिलेगी। अधिकारियों के अनुसार इस तकनीक का उपयोग करने से एक ट्रांसमीशन की लाइट चले जाने पर आपूर्ति दूसरी ट्रांसमिशन से जोड़ी जाएगी।  महाकुंभ-2025 को ध्यान में रखते हुए इस बार माघ मेले में नए-नए प्रयोग आजमाए जा रहे हैं।
 
माघ मेले में रिंग मेन यूनिट 11 केवीए की लगाई जाएगी। इस यूनिट को मिटों पार्क रोड, नैनी और हंडिया के 132 केवी ट्रांसमिशन से जोड़ा जाएगा। माघ मेला क्षेत्र में बनने वाले 21 सब-स्टेशन से भी इसे जोड़ा जाएगा। जिससे मेला क्षेत्र में बिजली की निर्बाध आपूर्ति की जा सके। माघ मेले में सफल प्रयोग के बाद महाकुंभ में कई और आरएमयू लगाए जाएंगे।माघ मेला में अबतक बिजली की सप्लाई 132 केवी ट्रांसमिशन मिंटो रोड से होती थी। इस बार आरएमयू के सहारे नैनी और हंडिया के ट्रांसमिशन को भी माघ मेला से जोड़ा गया है। मिंटो रोड से बिजली की आपूर्ति प्रभावित होने पर नैनी और हंडिया ट्रांसमिशन से बिजली ली जायेगी। अधिकारियों का कहना है कि तीन ट्रांसमिशन से बिजली की सप्लाई मिलने पर मेला क्षेत्र में बिजली का कोई संकट नहीं रहेगा।
Tags: Prayagraj

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

यात्रियों को उतारकर ले गए आतंकी, गोली से भूना, बीएलए ने लिया जिम्मा यात्रियों को उतारकर ले गए आतंकी, गोली से भूना, बीएलए ने लिया जिम्मा
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में बलूचिस्तान प्रांत के झोब और लोरलाई जिलों की सीमा पर स्थित सुर-दकई इलाके में गुरुवार रात हथियारबंद...
'नेपाल को तिब्बत के हिम ताल का तटबंध टूटने की सूचना चीन ने नहीं दी, बाढ़ से हुई तबाही'
निर्मलधाम मनातू में गुरु पूजा का आयोजन 13 को
राजगढ़ : बंद कमरे में व्यक्ति ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
विंबलडन 2025: वर्बीक और सिनियाकोवा ने रचा इतिहास, जीता मिक्स्ड डबल्स खिताब
श्रावण मास : भगवान शिव की उपासना के लिए सबसे उत्तम माह
हर जरूरतमंद के साथ खड़ी है सरकार : मुख्यमंत्री