ड्यूटी पर लगे सभी अधिकारी अपने उत्तरदायित्वों करें निर्वहन-डीएम
On
सुलतानपुर- जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना द्वारा अयोध्या में रामोत्सव कार्यक्रम के दृष्टिगत टॉटियानगर, द्वारिकागंज, कटका, कूरेभार बाजार होते हुए जमोली बार्डर तक जमोली बार्डर से वापस, पयागीपुर, अमहट चौराहा से होते हुए नगर क्षेत्र में निरीक्षण कर साफ-सफाई, यातायात, रूट डायवर्जन आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। जिलाधिकारी द्वारा रूट डायवर्जन क्षेत्र टॉटियानगर चौराहा से आजमगढ़ की ओर, कूरेभार से अकबरपुर रोड की ओर, कूरेभार से बाईपास होते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे सहित आदि रूट डायवर्जन क्षेत्र का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था में लगे सभी उपजिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी व ड्यूटी पर लगे सभी पुलिस कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिनके पास अयोध्या जाने का पास हो उन्हीें को अयोध्या की ओर जाने दें, जिनके पास कोई पास न हो उन्हें रूट डायवर्जन क्षेत्र से बाहर जाने को कहें। उन्होंने कहा कि सभी सम्बन्धित अधिकारी अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन सावधानी पूर्वक करें, किसी भी प्रकार की यातायात समस्या न होने पाये। उन्होंने कहा कि आने जाने वाले आम जनमानस को किसी भी प्रकार असुविधा न होने पाये। उन्होंने कहा कि सभी के आईडी व पास का मिलान जरूर करें। उन्होंने ट्रैफिक पुलिस व सुरक्षा व्यवस्था में लगे मोबाइल वैन को लगातार भ्रमण करने हेतु निर्देशित किया।
Tags: Sultanpur
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
युवाओं को नशा मुक्ति के लिये दिलाया शपथ
14 Oct 2024 17:57:41
बस्ती - सोमवार को नेहरू युवा केन्द्र माई भारत द्वारा पं. दीन दयाल उपाध्याय पुस्तकालय एवं वाचनालय भरतपुर के सभागार...
टिप्पणियां