जलालपुर बखरा में भव्य श्रीरामकथा का आयोजन
दिनांक 13 मार्च से 16 मार्च 2025 तक भव्य श्रीराम कथा का जलालपुर बखरा में होगा आयोजन
दोस्तपुर/ सुल्तानपुर। श्रीराम इंटर कॉलेज, जलालपुर बखरा, सुल्तानपुर में दिनांक 13 मार्च से 16 मार्च 2025 तक दोपहर एक बजे से सायं पांच बजे तक परम पूज्य वेदान्ती नारायणाचार्य जी महाराज की प्रेरणा से भव्य मानस सम्मेलन एवं संगीतमयी श्रीरामकथा आयोजित की जाएगी। इस सम्मेलन में श्रद्धेय दंडी स्वामी विनोदानंद सरस्वती जी महाराज प्रयागराज के सान्निध्य में भक्तगण श्रीराम के आदर्शों को आत्मसात करेंगे। संरक्षक संत श्री बमबम बाबा अयोध्या आयोजन समिति रवीश प्रताप सिंह, पिंटू सिंह, अच्छे लाल यादव, संत श्री बजरंग दास,डॉ. राम शिरोमणि मिश्र, इंद्रमणि मिश्र व विद्यालय परिवार हरिनारायण वर्मा, विजय सिंह एम डी, आशुतोष मिश्र, अरविंद कुमार मिश्र सीए, विकास सिंह, गिरीश चंद्र, रोहित मित्र सहित अन्य समर्पित कार्यकर्ता रहेंगे। श्रद्धालुजन सपरिवार एवं इष्ट मित्रों सहित इस दिव्य कथा में सम्मिलित होकर श्रीराम कथा का श्रवण करें और आध्यात्मिक लाभ प्राप्त करें।
टिप्पणियां