रेलवे की समस्याओं को लेकर व्यापारियों ने दिया ज्ञापन

रेलवे की समस्याओं को लेकर व्यापारियों ने दिया ज्ञापन

प्रदीप सक्सेना
पीलीभीत तरूणमित्र। रेलवे से जुडी समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष के निर्देश पर नगर इकाई ने मंडल रेल प्रबंधक को संबोधित एक ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक को सौंपा। दिल्ली तथा लखनऊ के प्रतिदिन रेल संचालन सहित विभिन्न समस्याओं को ज्ञापन में रखा गया है। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की नगर इकाई न उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष एम ए जिलानी के निर्देशानुसार नगर अध्यक्ष रणवीर पाठक के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल स्टेशन अधीक्षक से मिला और मंडल रेल प्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर मंडल  को संबोधित ज्ञापन दिया। उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने मंडल रेल प्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल को संबोधित ज्ञापन में मांग की है कि टनकपुर से नई दिल्ली और लखनऊ के प्रतिदिन ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाए जिससे व्यापारी वर्ग एवं आम जनमानस को इसका लाभ मिल सके। नई दिल्ली के लिए संचालित ट्रेनों का समय में भी बदलाव किया जाए क्योंकि संचालित करने का समय ऐसा नहीं है जिससे व्यापारी वर्ग या आम जनमानस  को लाभ हो। ज्ञापन मे ंकहा गया है कि जहां आज हिंदुस्तान में ट्रेनों का जाल फैला हुआ है भारत सरकार आम जनमानस एवं व्यापारियों की सहूलियत के अनुसार ट्रेनों को बढ़ा रही है लेकिन रेलवे अधिकारियों की उदासीनता के चलते पीलीभीत के व्यापारी राजधानी लखनऊ एवं देश की राजधानी दिल्ली से कोसो दूर है। ज्ञापन में चेतावनी दी गयी है कि अगर शीघ्र दिल्ली और लखनऊ के लिए ट्रेनों का संचालन शुरू नहीं हुआ तो उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल एक दिवसीय धरना देगा। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष रणवीर पाठक, महामंत्री शलभ गंगवार, नगर उपाध्यक्ष ऋषि कनौजिया, नगर मंत्री गौतम गुहा, नगर कोषाध्यक्ष मोहम्मद ममनून, नगर उपाध्यक्ष आकाश सक्सेना, मीडिया प्रभारी रशीद अंसारी, शिव महेश्वरी, शेर सिंह, सुधीर पाल सिंह, प्रवीन मोहन अग्रवाल, निखिल राजपूत, राजीव राय, युवा नगर अध्यक्ष आशीष लोधी, गौरव राणा, निखिल राजपूत, संतोष गुप्ता, पवित्र अग्रवाल, प्रमोद पंत, लीलाधर, पंकज सक्सेना, बबलू, शान आदि व्यापारी शामिल थे।
  

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

एजबेस्टन टेस्ट से पहले वोक्स ने कहा- गेंदबाजों के लिए हो सकता है एक और कठिन सप्ताह एजबेस्टन टेस्ट से पहले वोक्स ने कहा- गेंदबाजों के लिए हो सकता है एक और कठिन सप्ताह
बर्मिंघम। इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने एजबेस्टन में भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले माना है...
मुंबई से खेलेंगे घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे यशस्वी जायसवाल
Delhi: आज से पुराने वाहनों को ईंधन नहीं, जबरी स्क्रैप यार्ड भेजा जाएगा
यूपी: आज से खुल गये प्रदेश के बेसिक और माध्यमिक स्कूल
इस हफ्ते में कैसा रहेगा भारत में मौसम, कहां होगी भीषण बारिश
23 नए शहरों में Vi 5G सेवा, इतने रूपये में मिलेगा अनलिमिटेड डेटा
शिमला में 5 मंजिला इमारत ढही, भूस्खलन से राजमार्ग बाधित