अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से युवक की इलाज के दौरान मौत
On
फतेहपुर चौरासी,उन्नाव। थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में तीन मासूमों के सिर से पिता का साया उठ गया, पोस्टमॉर्टम के बाद शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के गांव धोबइया मजरा भड़सर नौसाहरा के छोटेलाल का पुत्र रामचंद्र 34 वर्ष शुक्रवार को जाजामऊ गया था, वह वहां से वापस आ रहा था। अभी वह लवानी चौराहे पर पहुंच भी न पाया था, तभी सम्यक आ रहा अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर उसे लगी। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया, घायलावस्था में उसे सी.एच.सी. फतेहपुर चौरासी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल हेतु रेफर कर दिया गया। वहां से उसे ट्रामा सेंटर के लिए भेजा गया। इलाज के लिए जा रहे रामचंद्र की रास्ते में मौत हो गई। शनिवार को पोस्टमॉर्टम के बाद मृतक का शव गांव पहुंचा तो गांव में कोहराम मच गया। परीजनो के साथ रिश्तेदार भी बेहाल थे। मृतक किसानी करके परिवार का पालन पोषण करता था। मृतक के तीन मासूम बच्चे हैं। जिसमें अंकुश 5 वर्ष, श्रजल 3 वर्ष बेटे एवं डेढ़ वर्ष की बेटी तेजल है। मृतक की पत्नी राखी अपने बच्चो से लिपट लिपट कर बदहवास थी। बच्चों की अवस्था और पत्नी का पति के लिए दहाड़ मार रोना सभी को व्याकुल कर रहा था।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
03 Jul 2025 07:43:52
नई दिल्ली । नॉर्थम्प्टन में बुधवार को खेले गए तीसरे युवा वनडे मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी की धमाकेदार बल्लेबाज़ी ने...
टिप्पणियां