यंग्स क्लब खेलों के विकास के लिए सतत प्रयत्नशील
On
गोसाईगंज - अयोध्या। यंग्स क्लब खेलों के विकास के लिए सतत प्रयत्नशील है और राष्ट्रीय तथा अखिल भारतीय स्तर वालीबाल की प्रांतीय / राष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतियोगिताएं आयोजित कराकर गोसाईगंज का नाम खेल जगत में स्वर्णिम अक्षरों में अंकित करवा चुका है। नगर के एक मैरिज हाल में
यंग्स क्लब के 47 वें अधिवेशन को संबोधित करते हुए एम एल सी हरिओम पांडेय ने कही।उन्होंने कहा कि खेल को बढ़ावा देने के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार भी कई प्रकार की योजना चल रही हैं। मैं स्वयं भी एक खिलाड़ी था।मुझे गर्व है कि मैं यंग्स क्लब के संस्थापक सदस्यों में हूं।मुझसे जो हो सकेगा प्रतियोगिता आयोजन के लिए हर संभव मदद करुंगा।
उन्होंने नये वर्ष 2024 में ऑल इंडिया वॉलीबॉल प्रतियोगिता कराने का प्रस्ताव रखा और मलखान सिंह ने इसका अनुमोदन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता 95 वर्षीय वालीबाल के राष्ट्रीय खिलाड़ी रहे लाल बिहारी सिंह ने किया जबकि संचालन रमेशचन्द्र वर्मा ने की। इस अवसर पर श्री पाल सिंह,अमर बहादुर सिंह, दूधनाथ यादव,प्रभाशंकर वर्मा, ओमप्रकाश सिंह नागा,अरशद खान सहित दस खिलाड़ियों को मोमेंटो और शाल देकर सम्मानित किया गया और सहायक कमांडेंट होमगार्डस पद से सेवानिवृत्त हुए
यंग्स क्लब के संस्थापक सदस्य एस एन सिंह को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर अभिनंदन किया गया। क्लब के बीस दिवंगत खिलाड़ियों को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। स्व शिव माधव वर्मा को क्लब आईकान घोषित किया गया। अधिवेशन को मलखान सिंह , विजय कुमार सिंह सहित आदि लोगों ने भी संबोधित किया।अंत में यंग्स क्लब के महासचिव गिरिजाशंकर सिंह ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर डॉक्टर अनिल सिंह,राना रणधीर सिंह,अशोक सिंह, शैलेंद्र सिंह, अरविंद सिंह,ब्यापारी नेता अरविंद सिंह, राज्यपाल पुरस्कार विजेता शिक्षक दिलीप सिंह,आनंद सिंह,गौरव सिंह, शशिभूषण सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
Tags: Ayodhya
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
08 Jul 2025 18:37:00
एनकाउंटर में मारा गया विकास उर्फ़ राजा ने उपलब्ध कराया था हथियार, शूटर के घर मिला हथियार, भारी मात्रा में...
टिप्पणियां