जिला कारागार बिजनौर में योग आसन प्राणायाम ध्यान कराया
बिजनौर । जिला कारागार अधीक्षिका डॉक्टर अदिति श्रीवास्तव जेलर रवींद्रनाथ डिप्टी जेलर अरविंद कुमार के निर्देशन मैं कैदियों एवं जेल के स्टाफ को इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन प्रदेश उपाध्यक्ष गुरू डॉ नरेंद्र सिंह महासचिव सुरेंद्र पाल सिंह डॉक्टर अमित कुमार एवं योगी अनंत योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष योगेश कुमार अनंत कुमार के द्वारा विभिन्न प्रकार के योग आसनों का अभ्यास कराया डॉक्टर नरेंद्र सिंह ने कहा की दुनिया में एक ही जाति है मानव जाति और एक धर्म राष्ट्र धर्म हमें मानव जाति के लिए जीना है राष्ट्र के लिए जीना है आपको अच्छे कर्म करने हैं जिस गलती के कारण आप जिला कारागार में आए हैं उस गलती की पुनरावृत्ति ना हो अपने स्वास्थ्य को ठीक करना है अपने स्वास्थ्य को ठीक करें तभी समाज की सेवा हो सकती है धर्मार्थ काम मोक्षाणाम आरोग्यम मूल मुतत्तम अर्थात धर्म अर्थ काम मोक्ष सब स्वास्थ से है अपने स्वास्थ्य को ठीक करना सबसे बड़ा धर्म है इस अवसर पर डिप्टी जेलर अरविंद कुमार ने सभी योगाचार्य को जेल में योग कराने के लिए हार्दिक धन्यवाद दिया तथा जलपान एवं नाश्ता कराया।
टिप्पणियां