पिकअप गाड़ी ने मारी टक्कर, महिला की मौत

झाँसी। बाजार गई बुजुर्ग महिला को पिछले दिनों पिकअप गाड़ी ने टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गई। घायलावस्था में उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।छतरपुर के थाना लवकुश नगर के मिढ़का निवासी बड़ी बहू उर्फ रुकमन 20 तारीख को सामान खरीदने के लिए टैक्सी से शाहपहाड़ी के बाजार गई थी। जहां टैक्सी से उतरने के बाद जब वह पैदल जा रहीं थी तभी पिकअप गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गई। घायलावस्था में उन्हें उपचार के लिए नजदीक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। जहां से हालत गम्भीर होने पर उन्हें मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। यहां उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
Tags: Jhansi

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां