महिला को लगाया इंजेक्शन दो मिनट में चली गई जान

पीलीभीत । खांसी जुखाम की दवा लेने के लिए एक महिला एक प्राइवेट चिकित्सक के यहां पर गई जहां पर चिकत्सक ने एक इंजेक्शन लगा दिया। बताते है कि इंजेक्शन लगते ही महिला का दो मिनट के बाद ही जीवन लीला समाप्त हो गई। परिवार वालोें ने गलत इंजेक्षन लगाने के चलते महिला की मौत का जिम्मेदार डाक्टर को ठहराया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस पडताल कर रही है। न्यूरिया थाना क्षेत्र के गांव रूरारामनगर निवासी सोमपाल ने बताया कि वह खेती कर परिवार का भरण पोषण करते है।

सोमवार को वह सर्दी को देखते हुए गर्म कपडो की खरादारी करने के लिए साइकिल से नगर में आये थे। पत्नी मनकोरा देवी 45 और दो बेटे दिनेष व कृष्णपाल बाइक से अलग आये थे। पहले सभी लोगों ने बैंक पहुंचकर रूपये निकाले फिर कुछ खरीददारी की। पत्नी को सर्दी जुखाम की मामूली शिकायत ​थी। चूंकि नगर में आये थे तो सोचा कि डाक्टर को दिखाकर दवा भी लेते जायें। इस पर देर शव नकटादाना चैराहे पर स्थित एक निजी क्लीनिक पर गऐ।डाक्टर ने पहले तो दवाई दी और फिर दो इंजेक्शन एक ही में मिला कर उनकी पत्नी को लगा दिए। इंजेक्शन के लगते ही दो ही मिनट में पत्नी की हालत विगडने लगी।और कुछ ही मिनटों में उसकी मौत हो गई।

डाक्टर ने चेकअप करके पत्नी को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद स्टाफ भी क्लीनिक से भाग गया। महिला की मौत की खबर मिलते ही अन्य परिवार वाले और ग्रामीण आ गए। इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। परिजनों ने गलत इंजेक्षन लगाने से महिला की मौत का आरोप लगाते हुए सख्त कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने निष्पक्ष कार्यवाही का आश्वासन देकर परिवार वालों को षांत कराया। मंगलवार को महिला के षव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर महिला की मौत के बाद परिवार में चीख पुकार मची रही। उधर मामले के बाद से नकटादाना चैराहे पर स्थित डाक्टर एनपीसिंह और स्टाफ नदारत है।

Tags: pilibhit

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जान ले चुके साहूकार की कहानी... कितने वसूल चुका,​ फिर भी बाकी जान ले चुके साहूकार की कहानी... कितने वसूल चुका,​ फिर भी बाकी
नई दिल्ली। दिलीप विहार कॉलोनी निवासी बुजुर्ग अजेन्द्र ने कर्ज के बोझ से तंग आकर बुधवार को आत्महत्या कर ली।...
जायसवाल और जडेजा की धमक से इंग्लैंड पर भारी भारत
फर्जी फैकल्टी, नकली छात्रों के सहारे मेडिकल कॉलेजों में खेल
अमरनाथ यात्रा पर रवाना हुई भक्तों की टोली, पहला जत्था करेगा दर्शन
लखनऊ में दामाद ने चाकू से गला रेतकर सास और ससुर की कर दी हत्या
गेहूं के आटे से बनाएं ऐसा खस्ता नाश्ता कि पेटीज भी लगेगी फीकी
फल खरीदने से पहले जान लें कोडवर्ड में स्टीकर पर क्या लिखा