संत समाज के स्वागत के लिए स्वयंसेवकों ने लगाई जयश्रीराम का पताका

संत समाज के स्वागत के लिए स्वयंसेवकों ने लगाई जयश्रीराम का पताका

लखनऊ। अयोध्या जा रहे संत समाज के स्वागत के लिए लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर स्वयंसेवकों ने जयश्रीराम का पताका लगाया है। रेलवे स्टेशन पर पताका लगा रहे स्वयंसेवकों से वहां के दुकानदारों ने पताका मांगकर अपने-अपने स्टॉलों पर भी टांग लिया है। जयश्रीराम के पताका लगने से चारबाग रेलवे स्टेशन के साथ ही वहां के आस-पास का वातावरण राममय हो गया है।शुक्रवार को सुबह से संत समाज का लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन आना हुआ। संत समाज में महंत योगी बालकनाथ जी महाराज का आगमन हुआ तो स्वयंसेवकों ने जय श्रीराम का उदघोष कर उनका स्वागत किया। इसके उपरांत महंत जी की आरती कर तिलक लगाकर सत्कार किया गया। तदोपरांत महाराज जी अपने संत टोली के साथ अयोध्या के लिए रवाना हो गए।चारबाग रेलवे स्टेशन पर संत समाज के चरण पड़ने के साथ ही वहां के दुकानदारों में उत्साह एवं उमंग व्याप्त हो गया। प्लेटफार्म संख्या एक के दुकानदारों ने संत चरण छूकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान बैंगलोर से आई महिला शारदा वर्मा ने अयोध्या और श्रीराम मंदिर के कार्य में अपना समय देने के लिए इच्छा भी जताई।

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां