चोरों की दहशत से लगातार 23 दिन से पहरा दे रहे ग्रामीण

चोरियों के पर्दाफाश न होने से गांव में डर का माहौल, ग्रामीण गांव में कर रहे गश्त

चोरों की दहशत से लगातार 23 दिन से पहरा दे रहे ग्रामीण

बस्ती (हरैया) - हरैया विकासखंड के समौड़ी गांव में ग्रामीण पिछले 23 दिनों से लगातार रात में पहरा दे रहे हैं। जिसका मुख्य कारण 1 सितंबर की रात को उक्त गांव और बगल के मरवट गांव में हुई तीन चोरियां हैं। जिसका आज तक पर्दाफाश भी नहीं हो सका है।
ग्रामीणों ने शुक्रवार को बताया कि एक सितंबर की रात को गांव में और बगल के गांव में चोरी हुई तो सुरक्षा के दृष्टिगत हम लोगों ने खुद गांव में पहरा देने और गश्त करने का निर्णय लिया। इस निर्णय के उपरांत 4 सितंबर की रात से लेकर आज तक लगातार 23 दिन से पहरा देने का कार्य जारी है। ग्रामीणों ने बताया की चोरियों का पर्दाफाश ना होने से हम सभी स्वयं गांव की सुरक्षा करने के लिए विवश है। गांव के रामसुमति मिश्र, राधामोहन मिश्र, लालजी मिश्र, पहलवान मिश्र, पटवारी मिश्र, गुड्डू मिश्र, विजय मिश्र, रवीश मिश्र, वेद मिश्र, सचिन मिश्र, गोपाल, शिवा, प्रशान्त आदि टीम बनाकर पहरा देने और गांव में घूम कर गश्त करने का कार्य कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि चोरी की घटना के बाद पुलिस की सक्रियता बढ़ी है और रात में बैरियर लगाकर संदिग्धों की जांच की जा रही है लेकिन चोरियों का पर्दाफाश न होने से अभी भी डर का माहौल कायम है। दूरदराज के जिलों और अन्य प्रदेशों से आकर गांव-गांव फेरी लगाकर सामान बेचने वाले लोगों पर नजर बनाए रखने की जरूरत है पुलिस को भी चाहिए कि ऐसे लोगों पर पूरी नजर बनाए रखे क्योंकि अनजान लोगों के द्वारा कभी भी क्षेत्र में चोरी जैसी अप्रिय घटना हो सकती हैं।5

Tags:

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां