14वाॅ राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

14वाॅ राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

सोनभद्र। 14वाॅ राष्ट्रीय मतदाता दिवस का भव्य तरीके से आयोजन आज डायट परिसर राबट्र्सगंज सोनभद्र में किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र ने दीप प्रज्जवलन कर व माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया, इस दौरान जिलाधिकारी ने थर्ड जेण्डर मतदाता ममता को यूथ आईकान के रूप में सम्मानित किये और जिले के दिव्यांग क्रिकेट लव वर्मा को भी जिलाधिकारी ने यूथ आईकान के रूप मंें सम्मानित किया गया,

जिलाधिकारी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं व जनमानस को 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलायी और उपस्थित जन मानस को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज हम 14वाॅ राष्ट्रीय मतदाता दिवस मना रहे हैं, यह लोकतंत्र का महापर्व है, भारत देश का लोकतंत्र दुनिया के बड़े लोकतंत्र के रूप में जाना जाता है, इस लोकतंत्र के महापर्व पर हम लोगों को इस बात की शपथ लेनी है कि आने वाली आगामी चुनाव में हम सभी मिलकर मतदान करेंगें और देश के लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभायेंगें और निष्पक्ष, निर्भिक होकर मतदान करेंगें, किसी के भय और बहकावे में नहीं आयेंगे, 

उन्होंने कहा कि नये मतदाता बनने के लिए जिन नव युवक/युवतियों की उम्र 01 जनवरी,2024 को 18 वर्ष पूर्ण हो गयी है, वह अपने नजदीकी मतदान केन्द्र पर जाकर फार्म भरकर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करायें, युवा मतदाता यहां पर मतदाता जागरूकता हेतु लगायी गयी ई0वी0एम0, वी0वी0 पैट को देखें और प्रथम बार मतदान किस प्रकार से करना है, के सम्बन्ध में जानकारी भी प्राप्त करें, उन्होंने कहा कि आज यहां पर स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली  चित्रकला, निबन्ध प्रतियोगिता के माध्यम से सुन्दर रंगोली द्वारा देश के मजबूत लोकतंत्र को प्रस्तुत किया गया है

और मतदान के मूल्य को बताया गया इस मौके पर उप जिलाधिकारी सदर निखिल यादव, उप जिलाधिकारी मुख्यालय राजेश कुमार सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुधाशुं शेखर शर्मा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुशील सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नवीन पाठक, जिला विद्यालय निरीक्षक आर0पी0 यादव, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जगरूप सिंह पटेल, पर्यटन सूचना अधिकारी बृजेश यादव, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अनिल कुमार गुप्ता, डायट प्राचार्य, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।
  

Tags: Sonbhadra

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

रामायण की 'सीता' डिग्री से डॉक्टर और दिल से एक्टर रामायण की 'सीता' डिग्री से डॉक्टर और दिल से एक्टर
साई पल्लवी :साउथ सुपरस्टार एक्ट्रेस साई पल्लवी फिल्म 'रामायण' में रणबीर कपूर के साथ नजर आने वाली हैं। फिल्म में...
शुभमन गिल ने अंग्रेज गेंदबाजों की जमकर धज्जियां उड़ाई 269 रन बनाए 
उत्तराखंड में कई सड़कें धंसीं, चार धाम यात्रा बाधित, हिमाचल में 55 लोग लापता
अमेरिकी संसद से पास हुआ 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल'ट्रंप की बड़ी जीत
 दिल्ली में पुरानी गाड़ियों की एंट्री पर हट सकता है बैन
 घाना की संसद में आतंकवाद को लेकर पीएम मोदी ने क्या कहा?
भारत की ऐसी घातक मिसाइल जो दुश्मन जमीन के अंदर ही खत्म