उज्ज्वल और लक्ष्य का हरफनमौला खेल, आदित्य का प्रयास व्यर्थ
On
प्रयागराज। उज्ज्वल शर्मा के बहुमुखी खेल से विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल ने चौधरी नौनिहाल सिंह क्लब ‘ए’ को आठ विकेट और लक्ष्य यादव के हरफनमौला खेल से वाईएमसीए ने विप्लव स्पोर्टिंग क्लब को 13 रन से हराकर शशि द्विवेदी अंडर-14 बालक-बालिका क्रिकेट लीग में पूरे अंक प्राप्त किये। विप्लव स्पोर्टिंग के आदित्य विक्रम बिंद का प्रयास व्यर्थ हो गया।केपी कॉलेज मैदान पर बुधवार को खेले गये मैच में चौधरी नौनिहाल सिंह क्रिकेट क्लब ‘ए’ 36.5 ओवर में 153 (आयुष कुमार बिंद 75, मिलिंद गुप्ता 27, उज्ज्वल शर्मा 6-25) बनाए जवाब में विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल ने 19.1 ओवर में दो विकेट पर 155 रन (उज्ज्वल शर्मा 68 नाबाद, कार्तिकेय सिंह 26, श्रेयांश जायसवाल व राज रावत एक-एक विकेट) बना लिए।
मैच में मोहम्मद आरिफ एवं रवि केसरवानी अम्पायर और शुभम कुमार राय स्कोर रहे।परेड मैदान पर वाईएमसीए ने 40 ओवर में 9 विकेट पर 185 रन (लक्ष्य यादव 72, शुभ पल 38, अनिरुद्ध शुक्ला 25, आदित्य विक्रम बिना 3-37, अमन गुप्ता 2-15, शिवम केसरवानी 2-35) बनाकर विप्लव स्पोर्टिंग क्लब को 38.3 ओवर में 172 रन (आदित्य विक्रम बिना 51 अर्पित कनौजिया 31 कुमार आर्य 3-12, चिराग यादव 3-26 लक्ष्य यादव 3-44) पर समेट दिया। मैच में राघवेंद्र एवं अभिषेक मिश्र अंपायर और उमंग मिश्र स्कोरर रहे।
Tags: Prayagraj
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
20 Apr 2025 14:30:24
पानीपत। हरियाणा पानीपत सिविल अस्पताल की एक महिला फार्मेसिस्ट काे पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के एक आदेश के क्रम...
टिप्पणियां