बाइक की आमने-सामने भिड़ंत में दो लोग गंभीर रूप से घायल
On
ऊंचाहार/रायबरेली। दो बाइकों के बीच हुई जोरदार भिड़ंत में एक ही बाइक पर सवार दो लोग घायल हो गये, जिसमें गंभीर रूप से घायल एक युवक को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।मामला क्षेत्र के ऊंचाहार सलोन मार्ग पर मनीरामपुर पुल के पास का है, जहां सोमवार की दोपहर दो बाइकों की भिड़ंत में एक ही बाइक पर सवार धर्मपाल सिंह 36 वर्ष निवासी खोटिया थाना रामगढ़ जनपद सीकर राजस्थान व सुमेर सिंह 42 वर्ष निवासी उपरोक्त घायल हो गये, राहगीरों की सूचना पर पहुंची पीआरवी पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सुमेर सिंह को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।बताया जा रहा है कि मीरा सवैया गाँव निवासी सन्दीप मौर्य जलनिगम में ठेकेदारी का कार्य करते हैं, जिनके कार्य के लिए दोनो युवक मजदूरी करने राजस्थान से यहां आये थे।सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि घायल अवस्था में दो लोग सीएचसी आये थे, जिसमें एक घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
Tags: Rae Bareli
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
11 Jul 2025 14:08:09
फतेहाबाद। शहर में अनाज मण्डी के पीछे स्थित एसबीआई रोड पर शुक्रवार सुबह दो बदमाशों ने छीनाझपटी की वारदात को...
टिप्पणियां