ट्रक ने ट्रैक्टर में मारी टक्कर, एक की मौत
On
झाँसी। खेत से घर जाते समय ट्रैक्टर सवार तीन लोगों को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें तीनों घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से हालत गम्भीर होने पर एक को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।जालौन के आटा थाना क्षेत्र के ग्राम अमीसा निवासी सुरेश अहिरवार अविवाहित था। दो दिन पहले वह गांव रहने वाले सुरेश के साथ ट्रैक्टर से खेत पर गया था।
उनके साथ उसकी 15 वर्षीय भतीजी खुशबू भी। खेत की जुताई करने के बाद तीनों ट्रैक्टर से वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में तेज गति से आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे तीनों घायल हो गए। हादसे की जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए उरई जिला अस्पताल भेजा। जहां से हालत गम्भीर होने पर सुरेश को मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
Tags: Jhansi
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
13 Jun 2025 19:43:24
जयपुर । दक्षिणी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र बनने लगा है और बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी...
टिप्पणियां