बकाया मूल्यांकन पारिश्रमिक का भुगतान एक सप्ताह में कर दिया जाएगा-डीआईओएस
संत कबीर नगर, सोमवार को शिक्षक समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने जिला विद्यालय निरीक्षक हरिश्चंद्र नाथ राम से वार्ता की। प्रदेश मंत्री संजय द्विवेदी ने मूल्यांकन पारिश्रमिक, एरियर, पेंशन, प्रोजेक्ट अलंकरण, सामूहिक जीवन बीमा का मुद्दा उठाया। वार्ता के दौरान डीआईओएस ने कहा कि उत्तर पुस्तिकाओं के बकाया मूल्यांकन पारिश्रमिक का भुगतान एक सप्ताह में कर दिया जाएगा। शिक्षक पठन पाठन पर ध्यान दें। उनकी हर समस्या का समाधान समयबद्ध किया जायेगा।
संगठन के आग्रह पर 1 अप्रैल 2005 के पहले विज्ञापन से 1 अप्रैल 2005 के बाद नियुक्ति पाए शिक्षकों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने के विकल्प भरने का आदेश वार्ता के द्वारा ही जारी कर दिया गया है। संबंधित शिक्षक विकल्प पत्र भर कर निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्यालय में जमा करा दे।
उन्होंने बताया कि राजकीय बालिका विद्यालय के उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन के बकाया पारिश्रमिक के भुगतान का बिल प्राप्त हो गया है, जो भुगतान की प्रक्रिया में है। हीरालाल रामनिवास इंटर कालेज का बिल प्राप्त नहीं हो पाया है। उप नियंत्रक प्रधानाचार्य को बिल अविलंब बिल प्रस्तुत करने को कहा गया है। इसी सप्ताह में भुगतान की कार्रवाई पूरी की जाएगी। चयन वेतनमान, प्रोन्नत वेतनमान के बकाया एरियर का भुगतान समीक्षा करके किया जायेगा।बकाया वेतन के एरियर का भुगतान प्राथमिकता के आधार पर होगा।
बकाया डीए भुगतान के प्रकरण पर कहा कि बिल तैयार हो रहा है। इस बार वेतन के साथ डीए का भी भुगतान हो जायेगा। प्रोजेक्ट अलंकरण योजना के लंबित प्रकरण को जिला समिति के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए पटल सहायक को निर्देश दिया। जिले के सभी 34 सहायता प्राप्त विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तक उपलब्ध कराने के लिए जिला बेसिक अधिकारी से अनुरोध किया गया। वार्ता के दौरान स्थानांतरण गए और आए शिक्षकों के वेतन भुगतान का मुद्दा भी उठाया गया
वार्ता के दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष मारकंडेय सिंह, जिलाध्यक्ष महेश राम, जिला मंत्री गिरिजानंद यादव, पुनीत कुमार त्रिपाठी, गोपाल राम नारायण पाण्डेय, विनोद चौरसिया, अब्दुल मुद्दासीर, अभिषेक तिवारी, अफजल खान, मुहम्मद परवेज़ अख़्तर, राम उजागिर दूबे, विनोद उपाध्याय, अवधराज, महेश्वर सिंह, जयहिंद सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियां