अनाथ को सहारा देने के लिए आगे आए द डीपीएस के निदेशक
By Bihar
On
अनाथ हो चुके बच्चों के लिए डीपीएस के निदेशक अखिलेश कुमार हमेशा सजग रहते हैं।अब तक दो दर्जन से अधिक अनाथ बालकों को गोद लेकर उन्हें शिक्षित करने का कार्य कर रहे हैं।इसी कड़ी में उन्होंने ग्राम-उदयपुर ,थाना-संझौली के एक बालक धीरज कुमार को गोद लिया है।बताते चलें कि धीरज कुमार की माँ सीमा देवी एवं पिता संजय पासवान की दुर्भाग्यवश मृत्यु हो चुकी है।कैंसर के कारण सितंबर 2017 में पहले तो माँ चल बसी बाद में इसी साल 27 जनवरी को पिताजी की मौत भी करंट की चपेट में आकर हो गई।इस दुखद घटना की जानकारी जब द डीपीएस संचालक अखिलेश कुमार को हुई तो वे तत्काल धीरज के गांव पहुंचे।वहां पहुंचने पर जो दृश्य उन्होंने देखा वह मर्माहत करनेवाला था।उस दिन धीरज के पिता का दशगात्र था वह अश्रुपूरित नयनों से आनेजानेवालों को देखते हुए क्रिया कर्म की विधि को पूरा कर रहा था।धीरज के दादा मुनिलाल पासवान से अखिलेश कुमार की बात हुई।बातचीत के क्रम में उन्होंने बालक को गोद लेकर उसे दसवीं कक्षा तक शिक्षित करने का प्रस्ताव रखा।दादा ने सहर्ष इस प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए श्राद्ध के बाद बालक को द डीपीएस संचालक के पास पहुंचाने का आश्वासन दिया।इस संबंध में द डीपीएस संचालक अखिलेश कुमार से जब पूछा गया तो उन्होंने अपने संकल्प को दुहराते हुए कहा कि जब तक ये अखिलेश कुमार इस धरती पर रहेगा तब तक किसी भी अनाथ बालक के बचपन को मैं तहस-नहस नहीं होने दूंगा।मैंने इस पीड़ा को नजदीक से अनुभव किया है इसलिए मैं इनके दर्द को समझता हूँ।अखिलेश कुमार अपने विद्यालय में माता-पिता से वंचित अबतक दो दर्जन से अधिक बालकों को निःशुल्क शिक्षित करने का कार्य कर रहे हैं।विद्यालय के छात्रावास में ही इनके रहने ,खाने और अध्ययन की समुचित व्यवस्था है।
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
03 Jul 2025 07:37:26
नई दिल्ली। दिलीप विहार कॉलोनी निवासी बुजुर्ग अजेन्द्र ने कर्ज के बोझ से तंग आकर बुधवार को आत्महत्या कर ली।...
टिप्पणियां