अनाथ को सहारा देने के लिए आगे आए द डीपीएस के निदेशक

अनाथ को सहारा देने के लिए आगे आए द डीपीएस के निदेशक

अनाथ हो चुके बच्चों के लिए डीपीएस के निदेशक अखिलेश कुमार हमेशा सजग रहते हैं।अब तक दो दर्जन से अधिक अनाथ बालकों को गोद लेकर उन्हें शिक्षित करने का कार्य कर रहे हैं।इसी कड़ी में उन्होंने ग्राम-उदयपुर ,थाना-संझौली के एक बालक धीरज कुमार को गोद लिया है।बताते चलें कि धीरज कुमार की माँ सीमा देवी एवं पिता संजय पासवान की दुर्भाग्यवश मृत्यु हो चुकी है।कैंसर के कारण सितंबर 2017 में पहले तो माँ चल बसी बाद में इसी साल 27 जनवरी को पिताजी की मौत भी करंट की चपेट में आकर हो गई।इस दुखद घटना की जानकारी जब द डीपीएस संचालक अखिलेश कुमार को हुई तो वे तत्काल धीरज के गांव पहुंचे।वहां पहुंचने पर जो दृश्य उन्होंने देखा वह मर्माहत करनेवाला था।उस दिन धीरज के पिता का दशगात्र था वह अश्रुपूरित नयनों से आनेजानेवालों को देखते हुए क्रिया कर्म की विधि को पूरा कर रहा था।धीरज के दादा मुनिलाल पासवान से अखिलेश कुमार की बात हुई।बातचीत के क्रम में उन्होंने बालक को गोद लेकर उसे दसवीं कक्षा तक शिक्षित करने का प्रस्ताव रखा।दादा ने सहर्ष इस प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए श्राद्ध के बाद बालक को द डीपीएस संचालक के पास पहुंचाने का आश्वासन दिया।इस संबंध में द डीपीएस संचालक अखिलेश कुमार से जब पूछा गया तो उन्होंने अपने संकल्प को दुहराते हुए कहा कि जब तक ये अखिलेश कुमार इस धरती पर रहेगा तब तक किसी भी अनाथ बालक के बचपन को मैं तहस-नहस नहीं होने दूंगा।मैंने इस पीड़ा को नजदीक से अनुभव किया है इसलिए मैं इनके दर्द को समझता हूँ।अखिलेश कुमार अपने विद्यालय में माता-पिता से वंचित अबतक दो दर्जन से अधिक बालकों को निःशुल्क शिक्षित करने का कार्य कर रहे हैं।विद्यालय के छात्रावास में ही इनके रहने ,खाने और अध्ययन की समुचित व्यवस्था है।
 
Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

जान ले चुके साहूकार की कहानी... कितने वसूल चुका,​ फिर भी बाकी जान ले चुके साहूकार की कहानी... कितने वसूल चुका,​ फिर भी बाकी
नई दिल्ली। दिलीप विहार कॉलोनी निवासी बुजुर्ग अजेन्द्र ने कर्ज के बोझ से तंग आकर बुधवार को आत्महत्या कर ली।...
जायसवाल और जडेजा की धमक से इंग्लैंड पर भारी भारत
फर्जी फैकल्टी, नकली छात्रों के सहारे मेडिकल कॉलेजों में खेल
अमरनाथ यात्रा पर रवाना हुई भक्तों की टोली, पहला जत्था करेगा दर्शन
लखनऊ में दामाद ने चाकू से गला रेतकर सास और ससुर की कर दी हत्या
गेहूं के आटे से बनाएं ऐसा खस्ता नाश्ता कि पेटीज भी लगेगी फीकी
फल खरीदने से पहले जान लें कोडवर्ड में स्टीकर पर क्या लिखा