प्रधान की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

 

वजीरगंज। थाना क्षेत्र में हुई ग्राम प्रधान हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने हत्याभियुक्त को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर आलाकत्ल बांका बरामद किया है। प्रधान की हत्या की वजह हत्यारोपी के खेत के पास से चकरोड निकलवाना बनी। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

ग्राम प्रधान की हत्या का खुलासा करते हुए प्रभारी निरीक्षक वजीरगंज धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान लखनपुरा शिवचरन की 9 नबंवर की रात को किसी ने धारदार से हत्या कर दी गई थी। मृतक के पुत्र कृष्णपाल की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। उन्होंने बताया कि विवेचना के दौरान गांव निवासी नन्हें बाबू पुत्र मूलचंद्र का नाम प्रकाश में आया। पुलिस ने हत्यारोपी नन्हे को मूसेपुर पुल से गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। हत्याभियुक्त नन्हे की निशानदेही पर पुलिस ने आलाकत्ल बांका बरामद किया है। जिसके फल पर खून के छींटे लगे हैं। पूछताछ में अभियुक्त नन्हे बाबू ने बताया कि शिवचरन प्रधान ने मेरे खेत में करीब 30 दिन पहले चकरोड निकलवा दिया था। जबकि मैं उस खेत को 20–25 साल से जोत रहा था और मेरे घर के सामने जहां मेरी भैंस बंधती है। वहां भी रास्ता निकलवाना चाहता था। मुझे प्रधान शिवचरन से काफी दिनो से परेशानी हो रही थी। इसी वजह से मैने 9 नवंबर की रात में करीब 12 बजे शिवचरन प्रधान के घर के बाहर वाले कमरे में जिसमें दरवाजा नही था। उसमे शिवचरन सो रहा था। मैने शिवचरन के चेहरे और सिर पर बांके से दो वार करके मार दिया था। जब मैं दरवाजे से निकल रहा था तभी शिवचरन का छोटा लडका राकेश वहां आ गया था और मुझे देखकर रोकने की कोशिश की तभी मैने उसको धमकाया और मैं मौके से भागकर खेतो की तरफ जा रहा था। तभी रास्ते में तोताराम पुत्र हेतराम अपने घर के सामने पेशाब कर रहा था उसने भी मुझे टोका तो मै बिना कुछ बोले खेतो की तरफ चला गया था । जिस बांके से मैने शिवचरन प्रधान की हत्या की थी उसको मै अपने गांव से शमशान की तरफ जाने वाले रास्ते में बच्चन पुत्र एकराम की बटिया(बिटौरा) के पास झाडी मे छिपाकर चला गया था । गुरुवार सुबह मैं मूसेपुर पुल पर वाहन का इंतजार कर रहा था। क्योंकि पुलिस मुझे तलाश कर रही थी तो मैं कही दूर जाकर छिपना चाह रहा था । तभी पुलिस वालों ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्यारोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Tags:

About The Author

Related Posts

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां