खोए हुए फोन को भी कर सकते हैं 'Block', सरकारी पोर्टल करेगा मदद
By Tarunmitra
On
नई दिल्ली। स्मार्टफोन अब हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। डेली रूटीन से लेकर ऑफिस तक के कई सारे काम में स्मार्टफोन की जरूरत पड़ने लगी है। इसी के साथ बैंकिंग जैसे जरूरी काम के लिए भी स्मार्टफोन का ही इस्तेमाल किया जाता है। इतने सारे काम से जुड़े होने की वजह से इसमें हमारी कई सारी पर्सनल डिटेल भी होती है। इसलिए अगर यह खो जाए तो हम बड़ी परेशानी में फंस सकते हैं। हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिससे फोन खो जानें या फिर चोरी होने पर अपने डाटा को सेफ रख सकते हैं।
अगर घर में फोन खो गया है तो शायद आपको इतनी परेशानी नहीं होगी लेकिन, अगर फोन कहीं बाहर खो गया है या फिर चोरी हो गया तो टेंशन खत्म नहीं होती। फोन खो जाने पर सबसे बड़ा डर इस बात का लगा रहता है कि कहीं कोई हमारे फोन का गलत इस्तेमाल न कर ले। हम आपको एक ऐसी सेटिंग के बारे में बताते हैं जिससे आप अपने को खो जाने के बाद आसानी से ब्लॉक कर सकते हैं।
अगर आप भी बार बार फोन भूल जाते हैं या फिर आपसे पहले कभी खो चुका है या फिर चोरी हो चुका है तो आपको इस सेटिंग के बारे में जरूर मालूम होना चाहिए। इस सेटिंग के इनेबल करते ही आप फोन के गुम होने या फिर चोरी होने की टेंशन से फ्री हो जाएंगे।
आपको बता दें कि आपके चोरी हुए या फिर खोए हुए फोन के डेटा को सेफ रखने में आपकी मदद सरकारी पोर्टल संचार साथी करेगा। सरकारी की तरफ से संचार साथी पोर्टल को पिछले साल लॉन्च किया गया था। इसकी मदद से आप खोए हुए फोन को ब्लॉक कर सकते हैं।
खोए हुए फोन को ब्लॉक करने का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि कोई भी आपके फोन में मौजूद आपके पर्सनल डेटा को एक्सेस नहीं कर पाएगा और साथ ही फोन का गलत इस्तेमाल भी नहीं होगा। अगर आपको नहीं मालूम तो बता दें कि संचार साथी पोर्टल सरकार के टेलिकॉम डिपार्टमेंट के सिटीजन पोर्टल सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर पर आधारित है।
खोए हुए फोन को कर सकते हैं ब्लॉक
इस पोर्टल की सबसे बड़ी खास बात यह है कि अगर आप अपने फोन को ब्लॉक कर देते हैं तो कोई भी उस फोन को नया सिम डालकर भी इस्तेमाल नहीं कर पाएगा। इसके लिए आपको संचार साथी पोर्टल पर जाना है और फिर स्क्रॉल करके नीचे की तरफ आना होगा। इसके बाद आपको Citizen Centric Services टैब पर जाना होगा।
Citizen Centric Services सेक्शन पर आपको Block Stolen/Lost Mobile के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इस सेक्शन पर आपको अपने चोरी हुए फोन से जुड़ी सारी जानकारी देनी होगी। यहां पर आपको FIR और अपनी ID प्रूफ की कॉपी अपलोड करनी होगी। लास्ट स्टेप में आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा और फिर आपके स्मार्टफोन को ब्लॉक कर दिया जाएगा। डिवाइस को ब्लॉक करने के बाद आप उसका स्टेट्स इसी वेबसाइट से ट्रैक कर सकते हैं।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
01 Jul 2025 09:58:51
पटना। पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस...
टिप्पणियां