10 मिनट में एंबुलेंस पहुंचेगी आपके घर, Blinkit ने लॉन्च की नई इमरजेंसी सेवा

10 मिनट में एंबुलेंस पहुंचेगी आपके घर, Blinkit ने लॉन्च की नई इमरजेंसी सेवा

नई दिल्ली। 10 मिनट में राशन ही नहीं अब एंबुलेंस भी आपके घर पहुंचेगी। क्विक कॉमर्स कंपनी Blinkit ने अपनी नई इमरजेंसी सर्विस लॉन्च की है। फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato की सब्सिडियरी कंपनी ने अब रोजमर्रा के सामानों के साथ-साथ इमरजेंसी में एंबुलेंस सर्विस मुहैया कराने की पहल की है। कंपनी ने इस इमरजेंसी सर्विस को दिल्ली से सटे गुरुग्राम में शुरुआत की है। जल्द ही, इसे अन्य शहरों में भी शुरू की जाएगी। ब्लिंकिट के हेड अलबिंदर ढींडसा ने अपने आधिरकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए इस बात की घोषणा की है।
 
10 मिनट में एंबुलेंस
Blinkit के CEO और फाउंडर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, '10 मिनट में एंबुलेंस', शहरों में तेज और भरोसेमंद एंबुलेंस सर्विस पहुंचाने की दिशा में हमारा पहला कदम है। पहले 5 एंबुलेंस गुरुग्राम में आज यानी 2 जनवरी से सड़कों पर उपलब्ध रहेंगे। हम इस सर्विस को और भी एरिया में जल्द एक्सपेंड करेंगे। आप Blinkit ऐप के जरिए बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS) वाले एंबुलेंस बुक कर सकते हैं।
 
बेसिक लाइफ सपोर्ट से होगा लैस
कई बार क्विक कामर्स और फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म्स की सोशल मीडिया पर आलोचना की जा चुकी है, जिसमें कई नेटिजन्स ने एंबुलेंस सर्विस लाने की सलाह दी गई है। हालांकि, अब ब्लिंकिट ने यह पहल करके अन्य क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स को आईना दिखाने का काम किया है। ढींडसा ने अपने पोस्ट में बताया कि ब्लिंकिट के एंबुलेंस में बेसिक लाइफ सपोर्ट के लिए ऑक्सीजन सिलिंडर, ऑटोमेटेड एक्सटर्नल डिफ्रिब्रिलेटर (AED), स्ट्रेचर, मॉनिटर, सक्शन मशीन और जरूरी इमरजेंसी दवाईयां और इंजेक्शन मौजूद रहेंगे।
 
2 साल में हर बड़े शहरों में उपलब्ध
Blinkit के हर एंबुलेंस में एक पारामैडिक, एक असिस्टेंड और एक ट्रेंड ड्राइवर मौजूद रहेंगे, ताकि रोगियों को जरूरी मेडिकल सर्विस मिल सके। कंपनी के फाउंडर ने अपने पोस्ट में बताया कि उनका यह कदम मुनाफा कमाने के लिए नहीं है। हम इस सर्विस को अफोर्डेबल कॉस्ट पर उपलब्ध कराएंगे ताकि इस बड़ी परेशानी का लंबे समय तक निपटारा किया जा सके। कंपनी ने बताया कि अगले दो साल में देश के सभी प्रमुख शहरों में यह इमरजेंसी सर्विस उपलब्ध कराई जाएगी।
 

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

पति-पत्नी और तीन बेटियों की जल कर मौत पति-पत्नी और तीन बेटियों की जल कर मौत
कानपुर । चमनगंज थाना क्षेत्र के गांधीनगर इलाके में पांच मंजिला इमारत में लगी आग में पति-पत्नी और उनकी तीन...
8 मई तक देश के कई राज्यों में आंधी-तूफान और बरसात का पूर्वानुमान
आज मंडला जिले में मुख्यमंत्री आदि उत्सव कार्यक्रम में होंगे शामिल 
रूस से मिला इग्ला-एस मिसाइल, सेना की क्षमता में इजाफा
मौसम: चार मरे, आज भी कई इलाकों में बारिश, चलेंगी हवाएं
इमारत में लगी आग, जूता कारोबारी, पत्नी, तीन बेटियों समेत छह की जलकर मौत
कैस्पर रूड ने मेड्रिड ओपन 2025 में जैक ड्रेपर को हराकर जीता पहला मास्टर्स खिताब