कोलकाता में बादलों की गरज के साथ बारिश, छह जिलों में येलो अलर्ट जारी

कोलकाता में बादलों की गरज के साथ बारिश, छह जिलों में येलो अलर्ट जारी

कोलकाता ।गुरुवार दोपहर के समय महानगर कोलकाता समेत हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व व पश्चिम बर्धमान सहित दक्षिण बंगाल के कई जिलों में गरज के साथ बारिश हुई है। इन इलाकों में दिनभर रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही तेज हवाएं भी चलेंगी। मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण बंगाल के कई जिलों में आंधी और बारिश के आसार हैं, जबकि कुछ इलाकों में ओलावृष्टि और बिजली गिरने की भी संभावना है।

मौसम विभाग ने पुरुलिया, बांकुड़ा, पश्चिम मेदिनीपुर, पूर्व और पश्चिम बर्दवान तथा हुगली में येलो अलर्ट जारी की है। इन जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। वहीं, कोलकाता, पूर्व मेदिनीपुर और दक्षिण 24 परगना में हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की संभावना है। दक्षिण बंगाल के लगभग सभी जिलों में रविवार तक आंधी-बारिश जारी रहने की संभावना है। हालांकि, सोमवार से मौसम में सुधार होने की उम्मीद जताई गई है।

उत्तर बंगाल के जिलों में भी बारिश का पूर्वानुमान है। जलपाईगुड़ी और कूचबिहार सहित उत्तर बंगाल के अन्य जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, दार्जिलिंग में हल्की बर्फबारी की संभावना जताई गई है।मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान और असम में दोहरे चक्रवात के प्रभाव के कारण बंगाल में बारिश के ल अनुकूल परिस्थितियां बनी हैं। साथ ही, बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात और पश्चिमी विक्षोभ के कारण भी राज्य में बारिश हो रही है।

इस समय हो रही बारिश से राज्यभर के किसानों की चिंता बढ़ गई है। कृषि विशेषज्ञों के अनुसार, इस बारिश का सबसे अधिक प्रभाव आलू की फसल पर पड़ सकता है। इसके अलावा, रबी फसलों को भी नुकसान पहुंचने की आशंका है। गुरुवार को कोलकाता का न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.2 डिग्री अधिक है। वहीं, अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

 

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

हिन्दुस्तान पेट्रोलियम का आयोजित हुआ रक्तदान शिविर हिन्दुस्तान पेट्रोलियम का आयोजित हुआ रक्तदान शिविर
30 रक्तदानियों ने किया रक्तदान सीतापुर (तरुण मित्र)हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड ने जिलेवार रक्तदान शिविर आयोजित कर पूरे भारत में...
नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने सीएम योगी को लिखा पत्र, ग्रामीण सफाईकर्मियों की मांगों को लेकर उठाई आवाज
जौनपुर लाइन बाजार थाना इलाके में रहने वाले बीटेक छात्र की करंट लगने से मौत
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस सतर्क
नागालैंड यूनिवर्सिटी के डीन पर सीबीआई का शिकंजा
हिमाचल के पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह करेंगे अंगदान
यूपी में संभव अभियान 5.0 का शुभारंभ