एक माह से लापता युवक का शव जंगल से बरामद, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

एक माह से लापता युवक का शव जंगल से बरामद, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

धर्मशाला । कांगड़ा जिले में ज्वालामुखी क्षेत्र के तहत बीते 18 जनवरी से लापता युवक का शव जंगल से बरामद हुआ है। 27 वर्षीय डिलीवरी बॉय का शव करीब एक माह बाद ज्वालामुखी के कालीधार जंगल में बरामद हुआ है। उक्त युवक बीते 18 जनवरी से लापता था और उसके परिजनों ने 19 जनवरी को पंचरुखी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

शव की स्थिति इतनी खराब थी कि पहचान करना मुश्किल था, लेकिन हाथ पर बने टैटू से परिजनों ने शव की पहचान की। परिजनों का आरोप है कि यह एक सुनियोजित हत्या है। मामला पंचरुखी के बटाहण गांव का है। मृतक की पहचान पंकज कुमार के नाम से हुई है।

उधर परिजनों ने आरोप लगाया है कि नीशू बाला, सुशील कुमार (शशि) और उत्तम चंद ने मिलकर पंकज का अपहरण किया, उसकी हत्या की और शव को जंगल में फेंक दिया। पलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है।

उधर शव मिलने के बाद आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर शव रखकर प्रदर्शन किया। मृतक के माता-पिता गायत्री देवी और सुरेश कुमार का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही के कारण उनका बेटा बच नहीं पाया।

पुलिस ने मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमॉर्टम और विसरा जांच के आदेश दिए हैं। शव की पहचान की पुष्टि के लिए माता-पिता के डीएनए सैंपल भी लिए गए हैं। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

पंकज की लाश मिलने के बाद लोगों का गुस्सा भड़क उठा। गुस्साए ग्रामीणों ने पंचरुखी-सल्याणा रोड पर शव रखकर प्रदर्शन किया और आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग की। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया कि अगर समय रहते कार्रवाई की जाती तो शायद पंकज की जान बचाई जा सकती थी।

परिजनों के मुताबिक पंकज कुमार ब्लड सैंपल कलैक्शन व पार्ट टाइम जोमेटो में डिलीवरी देने का कार्य करता था। लापता होने के बाद उसकी मोटरसाइकिल घर से कुछ दूरी पर मिली थी। इस बीच माता-पिता ने पूरे रिश्तेदारों के पास ढूंढा, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। ऐसे में बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट 19 जनवरी को थाना पंचरुखी में दर्ज करवा दी गई थी।

वहीं डीएसपी ज्वालामुखी आर.पी. जसवाल ने कहा कि शव का पोस्टमॉर्टम करवा लिया है और कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच जारी है। डीएनए रिपोर्ट आने के बाद पूरी सच्चाई सामने आएगी। अगर यह हत्या का मामला साबित होता है तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

गरज-चमक के साथ छत्तीसगढ़ में अंधड़ चलने और वज्रपात की चेतावनी गरज-चमक के साथ छत्तीसगढ़ में अंधड़ चलने और वज्रपात की चेतावनी
रायपुर । रायपुर में आज शुक्रवार काे आकाश आंशिक मेघमय रहने और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना...
जगन्नाथ मंदिर विवाद पर बोले दिलीप घोष ‘दलबदलुओं से समझौता नहीं करूंगा
पाकिस्तान के हमलों को भारत की सेना ने पश्चिमी सीमा पर किया विफल
महाराणा प्रताप और गोपाल कृष्ण गोखले काे जयंती पर मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने  किया नमन
सूरजपुर में मुख्यमंत्री साय बोले जनहित के कामों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
बलूचिस्तान की स्वतंत्रता के दावे से पाकिस्तान में खलबली
राजस्थान सीमा पर हालात पर गहलोत बोले  सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब