बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर व अनिल कपूर पहुंचे हरिहर आश्रम

बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर व अनिल कपूर पहुंचे हरिहर आश्रम

हरिद्वार। बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर और अनिल कपूर आज हरिद्वार पहुंचे। अनुपम खेर के जन्मदिन के अवसर पर दोनों कलाकारों ने जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामाण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज के कनखल आश्रम में रुद्राभिषेक किया।जन्मदिन पर अनुपम खैर पूजा अर्चना करने के लिए हरिद्वार पहुंचे और उन्होंने भगवान पारदेश्वर महादेव का अभिषेक किया। उनके साथ उनकी माता और भाई राजू खेर भी मौजूद रहे। अनुपम खेर ने जन्मदिन को आध्यात्मिक तरीके से मनाने का फैसला किया है।

उन्होंने कहा कि वह हमेशा से ही हरिद्वार आना चाहते थे और आज उन्हें यह मौका मिला है। अनिल कपूर ने कहा कि वह अनुपम खेर के जन्मदिन के अवसर पर उनके साथ आकर बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि अनुपम खेर उनके बहुत अच्छे दोस्त हैं और वह उनके लिए हमेशा प्रार्थना करते हैं।जूना पीठाधीश्वर अवधेशानंद गिरि महाराज ने दोनों कलाकारों को आशीर्वाद दिया।

उन्होंने कहा कि अनुपम खेर और अनिल कपूर दोनों ही बहुत अच्छे इंसान हैं और वह उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। अनुपम खेर और अनिल कपूर ने हरिहर आश्रम में करीब दो घंटे तक पूजा अर्चना की। इसके बाद, उन्होंने जूना पीठाधीश्वर अवधेशानंद गिरि महाराज से आशीर्वाद लिया। अनुपम खेर ने कहा कि उन्हें हरिद्वार आकर बहुत अच्छा लगा। उन्होंने कहा कि यह एक बहुत ही पवित्र स्थान है और वह यहां बार-बार आना चाहेंगे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

कोटा में मंत्री मदन दिलावर के जन्मदिन पर सेवा कार्यों की चार दिवसीय श्रंखला शुरू कोटा में मंत्री मदन दिलावर के जन्मदिन पर सेवा कार्यों की चार दिवसीय श्रंखला शुरू
कोटा। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के जन्मदिवस 11 मई के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं...
गरज-चमक के साथ छत्तीसगढ़ में अंधड़ चलने और वज्रपात की चेतावनी
जगन्नाथ मंदिर विवाद पर बोले दिलीप घोष ‘दलबदलुओं से समझौता नहीं करूंगा
पाकिस्तान के हमलों को भारत की सेना ने पश्चिमी सीमा पर किया विफल
महाराणा प्रताप और गोपाल कृष्ण गोखले काे जयंती पर मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने  किया नमन
सूरजपुर में मुख्यमंत्री साय बोले जनहित के कामों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
बलूचिस्तान की स्वतंत्रता के दावे से पाकिस्तान में खलबली