परिवार गया बाहर तो चोरों ने साफ कर दिया घर
By Harshit
On
लखनऊ। राजधानी के ठाकुरगंज थानाक्षेत्र में एक परिवार किसी काम से बाहर गया तो चोरों ने घर साफ कर दिया। वापस लौटकर आने पर परिवार वालों की जानकारी हुई। तहरीर मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित महादीन चौधरी पुत्र स्व. राजाराम निवासी बरौरा हुसैनबाड़ी निकट विकास पब्लिक स्कूल ने थाना ठाकुरगंज पर सूचना दिया कि वह किराये के मकान में रहता है।
24 दिसंबर को सपरिवार सैयापुर मडवाना थाना माल लखनऊ गया था। 25 दिसंबर को दोपहर के बाद वह उक्त आवास पर वापस आया तो देखा कि मेनगेट का ताला टूटा हुआ था अन्दर जाकर देखा तो घर के अन्दर कमरे का भी ताला टूटा हुआ था।
कमरे में जाकर देखा तो गैस सिलेण्डर, सिलाई मशीन, एक जोड़ी सोने के झुमके, एक मोबाइल फोन व अन्य सामान को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। दूसरी तरफ नरेन्द्रनाथ शुक्ला पुत्र डीएस शुक्ला निवासी सृजन बिहार विपुलखण्ड ने थाना गोमतीनगर पर सूचना दिया कि वादी की फार्चुनर गाड़ी सं० यूपी. 32 केबी0 3700 गुरुवार की रात्रि समय करीब तीन बजे उसके के निवास के बाहर से अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। इस सूचना पर थाना गोमतीनगर ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने के बाद तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
11 Jul 2025 16:34:32
मिर्जापुर। जमालपुर क्षेत्र के खिरौड़ी गांव का नाम शुक्रवार को गर्व से गूंज उठा, जब गांव के बेटे और सीआईएसएफ...
टिप्पणियां