आत्मनिर्भर भारत के लिए मतदान करें : भूपेन्द्र सिंह चौधरी

आत्मनिर्भर भारत के लिए मतदान करें : भूपेन्द्र सिंह चौधरी

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने मतदाताओं से अपील की है कि वह आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए मतदान करें।प्रदेश अध्यक्ष ने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर लिखा कि आज लोकसभा चुनाव-2024 के आखिरी चरण का मतदान है। मैं समस्त मतदाताओं से आग्रह करता हूँ कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान कर आत्मनिर्भर भारत की अविराम यात्रा में सहभागी बनें। मतदान आपका अधिकार ही नहीं अपितु कर्तव्य भी है इसलिए पहले मतदान फिर जलपान।इसके अलावा उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मतदाताओं से पहले मतदान फिर जलपान की अपील की है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश सुपर पावर बनने की ओर तेजी से बढ़ रहा है। ये बात ना देश के बाहरी दुश्मनों को पसंद आ रही है, ना ही देश के अंदर वाले दुश्मनों को।

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां