पोर्टल के माध्यम से 1.52 करोड़ बच्चों का टीकाकरण
पोर्टल के माध्यम से टीकाकरण में जनपद सीतापुर अव्वल
लखनऊ। देश का नवजात टिटेनस और पोलियो से मुक्त होना। टीकाकरण के कारण ही नवजात, शिशु एवं बाल मृत्यु दर में कमी आई है। सरकार का प्रयास है कि शून्य से पांच साल तक की आयु के बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण हो और इसी लक्ष्य को पाने के लिए भारत सरकार द्वारा यूविन पोर्टल पिछले साल मार्च में लांच किया गया था।
इसके साथ ही सेवाओं के डिजटलीकरण की प्रक्रिया में भी यह अहम कदम है। प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा एव स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा ने बताया कि,उत्तर प्रदेश में गर्भवती महिलाओं और बच्चों के टीकाकरण की प्रक्रिया को डिजिटल बनाने के लिए यू-विन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की शुरुआत की गई थी। राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अजय गुप्ता बताते हैं कि कोविन पोर्टल की तर्ज पर शुरू हुए यूविन पोर्टल के लॉन्च को लगभग एक साल हो चुका है।
इस दौरान पोर्टल पर कुल 47.68 लाख गर्भवतियों का पंजीकरण हुआ है जिसके सापेक्ष 43.01 लाख गर्भवतियों का टीकाकरण किया जा चुका है। एक साल से कम आयु के 1.04 करोड़ बच्चों का टीकाकरण किया जा चुका है। एक से पांच साल के पंजीकृत 52.31 लाख बच्चों के सापेक्ष लगभग 48 लाख बच्चों को टीका लग चुका है। अब तक कुल 27,67,780 सत्रों की प्लानिंग की गयी है जिसके सापेक्ष 27,07,624 सत्र आयोजित किये जा चुके हैं। प्रदेश में यूविन पोर्टल के माध्यम से टीका लगवाने में सीतापुर जनपद पहले स्थान पर है।
टिप्पणियां